एशिया कप 2022 का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ है। एशिया कप में श्रीलंका 5 बार चैंपियन बन चुकी है। वहीं पाकिस्तान दो बार। इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। इनका यह फैसला काफी सही साबित होता है। तथा मैच को विजय बनाने में सफल रहते हैं।
टॉस हारने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते हैं। इस बार पाक के बल्लेबाज सही परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। पाक का पहला विकेट 28 रन पर गिर जाता है। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे प्रमोद मदुशन ने रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये फखर 13 रन बनाकर आउट हुए। फाइनल में 11वें ओवर में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। वानिंदु हसरंगा ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड किया। पाक के कप्तान 29 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। बाबर ने दो चौके लगाए। हस रंगा ने 15वें ओवर में पाक टीम की कमर तोड़ दी।
श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा ने पांचवीं गेंद पर इफ्तिखार अहमद और छठी गेंद पर आसिफ अली को क्लीन बोल्ड किया। श्रीलंका की तरफ से हसरंगा ने कुल मिलाकर 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। इस तरह से पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए श्रीलंका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। श्रीलंका टीम में इस लक्ष्य को 17 ओवर में ही प्राप्त कर लेते हैं। पथुम निसांका नाबाद 48 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेलते हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाए रहते हैं। भानुका राजपक्षे दो छक्कों की मदद से 24 रनों की पारी खेलते हैं। दासुन शनाका 2 छक्के और एक चौके की मदद से 21 रनों की पारी खेलते हैं। इन सभी बल्लेबाजों के सहयोग से पाकिस्तान द्वारा बनाए गए लक्ष्य को इन्होंने 17 ओवर में प्राप्त कर लेते हैं और एक बड़ी जीत हासिल कर लेते हैं।