भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से एक मुकाबला टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं।
मैदान पर विराट कोहली का आया तूफान
विराट कोहली टीम के लक्ष्य को बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं। इन्होंने 60 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। विराट कोहली ने 44 गेंद में 136 के स्ट्राइक रेट से 60 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है। कोहली ने 36 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही कोहली सर्वाधिक अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गये हैं।
रोहित और कोहली 31-31 पचास प्लस रनों की पारी खेलने के बाद संयुक्त से पहला स्थान बांट थे। वहीँ बाबर आजम की बात करें तो इन्होंने 27 फिफ्टी टी-20 में जड़े हैं। कोहली पाक के विरुद्ध सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने इस मामले में पीटरसन (69.6 औसत) को पीछे छोड़ा।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों के लक्ष्य को विरोधी टीम पाकिस्तान के सामने रखते हैं। इस लक्ष्य को पाकिस्तानी बल्लेबाज एक गेंद पहले प्राप्त कर लेते हैं।
आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:-
1. विराट कोहली ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 32वां अर्धशतक लगाया है।
2. पाकिस्तान के खिलाफ आज भारतीय टीम ने मात्र 26 गेंदो में ही 50 रन बनाए. जोकि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा पहले विकेट की 50 रनों की साझेदारी है।
3. टी20 क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव को शांत रखने वाली कुछ टीमों में पाकिस्तान भी शामिल है
11(8) दुबई 2021
18(18) दुबई 2022
13(10) दुबई 2022
4. विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है।
5. मोहम्मद रिजवान ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 15वां अर्धशतक लगाया है
6. विराट कोहली ने रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा इंटरनेशनल 50+स्कोर के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जिसमें रोहित ने 31 बार ये कारनामा किया तो वहीं विराट ने 32 बार ये कारनामा कर दिया है।
7. मोहम्मद नवाज ने आज 42 रन बनाते ही अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना लिया है।
8. दीपक हुड्डा के प्लेइंग 11 में होने के बाद 18वें मैच में जाकर भारतीय टीम को पहली बार मिली है।
9. टी20 क्रिकेट में इन दोनों के बीच कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 8 तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने तीसरा मैच अपने नाम किया है।
10. रोहित शर्मा बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला हारे हैं।