एशिया कप 2022 में आज मंगलवार को सुपर- 4 राउंड के भारत और श्रीलंका एक दूसरे खिलाफ मैदान मे उतरेंगी । इस मैच को जीतकर दोनों टीम फाइनल के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी । इस मैच में भारत की हार उसे एशिया कप से बाहर कर सकती है. ऐसे में भारत हर हाल में यह मैच को जीतना चाहेगी. वहीं, सुपर फोर के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. कुसल मेडिंस और भानुका राजपक्षे की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत श्रीलंका ने सुपर फोर के अपने पहले मुकाबले में अफगान को चार विकेट से हराया है.
मैच डिटेल्स
मैच: भारत बनाम श्रीलंका – एशिया कप सुपर-4
दिनांक और समय: 6 सितंबर, शाम 7:30 बजे
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज़्नी+हॉटस्टार / डीडी स्पोर्ट्स / स्टार स्पोर्ट्स
भारत बनाम श्रीलंका पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच पर गेंदबाजों को कम और अब तक बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिली है। हमेशा की तरह पीछा करने वाली टीमों ने सभी मुकाबले जीते हैं। 143 पहली पारी का औसत स्कोर है।
.
IND vs SL Dream11 Team
रोहित शर्मा, कुसल मेंडिस, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, भानुका राजपक्षे, हार्दिक पांड्या(कप्तान), दासुन शंका, वनिन्दु हसरंगा(उपकप्तान), अक्षर पटेल, चमिका करुणार्तने, भुवनेश्वर कुमार
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, दीपक हुडा, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI: पथुम निसांका, कुसल मेडिंस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दानुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, असिता फर्नांडो, दिलशान मदुशंका
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन.