नेपाल और केन्या के बीच चल रहे टी20 सीरीज का चौथा मैच जिमखाना क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला गया था । नेपाल के कप्तान संदीप लामिछाने का अपने कैरियर का शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद मेहमान टीम केन्या से 7 रन से हार का सामना करना पड़ा । टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इस रोमांचक मैच में केन्या की टीम 101 रन बनाने में सफल रही। नेपाली कप्तान संदीप लामिछाने के जबरदस्त गेंदों की वजह से केन्या की टीम 100 रन पर ऑल आउट हो गई ।संदीप लामिछाने ने चार ओवरों की गेंदबाजी एमई मात्र 9 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। यह संदीप का सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन भी रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम आसान से टारगेट को भी पा नहीं सकी । निर्धारित ओवर मे नेपाल की टीम 9 विकेट खोकर 94 रन ही बना पायी । नतीजा ये हुआ कि उन्हें 7 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा.
संदीप लामिछाने का टी-20 इंटरनेशनल में अनोखा कमाल
पिछले लगातार 25 टी 20 इंटरनेशनल पारियों में मे संदीप लामिछाने कम से कम एक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इस प्रकार से स्पिनर संदीप लामिछाने ने टी-20 इंटरनेशनल में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो किसी गेंदबाज ने इससे पहले नहीं कर के दिखाया होगा . इस नेपाली गेंदबाज ने टी 20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में ऐसा कारनामा किया है जो आज तक विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज गेंदबाज भी नहीं कर पाए हैं. संदीपने अब तक 43 टी 20 मैच में कुल 83 विकेट लिए हैं.
कप्तान के अकेले ही 5 विकेट लेने के बावजूद टीम हारी
टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले में केन्या के खिलाफ गेंदबाजी मे संदीप लामिछाने के जानदार प्रदर्शन के बाद भी नेपाल की टीम को हार का सामना करना पड़ा। ये पहली बार है जब टी 20 इंटरनेशनल इंटरनेशनल में क टीम को तब हार का सामना करना पड़ा जब टीम के कप्तान ने ही विपक्षी टीम के 5 विकेट अपने अकेले दम पर झटके हों. इस तरीके से संदीप लामिछाने विश्ब क्रिकेट मे भी पहले ऐसे कप्तान भी बन गए, जिनके 5 विकेट लेने के बाद भी टी 20 इंटरनेशनल मैच में टीम को हार मिली
After producing an average performance till 3rd T20, Sandeep Lamichhane lived up to his reputation in the 4th T20 when he bagged 5⃣ wickets for 9 runs in his 4 overs! 🤯
Watch his brilliant wicket-taking deliveries from his spell ⬇️#KENvNEP #NepalVsKenya #T20Cricket #VUSport pic.twitter.com/dN2bmhXIl2
— VUSport Official (@VUSportOfficial) August 30, 2022
संदीप लामिछाने की और शानदार गेंदबाजी का विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे