पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. टीम इंडिया के गेंदबाज विपक्षी को जल्दी आउट करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को भारतीय कप्तान ने चुना है और भुवनेश्वर कुमार व अर्शदीप सिंह के साथ आवेश ख़ान तीसरे तेज़ गेंदबाज़ हैं।भारतीय टीम के लिए अच्छी ख़बर है कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना से ठीक होकर टीम से जुड़ गए हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी के निदेशक लक्ष्मण न्यूज़ीलैंड ए के विरुद्ध सीरीज़ के लिए तैयार हो रही इंडिया ए टीम के साथ जुड़ेंगे।तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह पाकिस्तान की तरफ़ से टी20 डेब्यू करेंगे।
इस मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान मैच के लिए आखिरी दिन तक टिकन नहीं बिके थे,आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. स्टेडियम के बाहर भारतीय क्रिकेट के स्टार्स को देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ जुटी थी.एशिया कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी पड़ा है. भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से 14 बार भिड़ चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 8 बार जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तानी टीम को 5 बार जीत हासिल हुई है. जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था. एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार साल 2018 में भिड़ी थीं. जहां भारत ने पाकिस्तानी टीम को 9 विकेट से धूल चटाई थी.
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, हार्दिक जाडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान: बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिज़वान (कीपर), फ़ख़र ज़मान, इफ़्तिख़ार अहमद, ख़ुशदिल शाह, आसिफ़ अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब ख़ान, नसीम शाह, हारिस रउफ़, शाहनवाज़ दहानी