शनिवार (20 अगस्त) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्बे की टीम की शुरूआत फिर से बेहद खराब रही और 20 रन पर पहला झटका लगने के बाद 11 रन के अंदर तीन और बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट होकर चल दिये । पांचवें विकेट के लिए इसके बाद सीन विलियम्स और रयान बर्ल ने मिलकर 41 रनों की साझेदारी की। जिम्बाब्वे टीम की तरफ से विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली। इसके अलावा बर्ल ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाज के प्रदर्शन के कारण जिम्बाब्वे ने 38.1 ओवरों में 161 रन बनाए। भारत के लिए गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हु्ड्डा ने एक-एक विकेट हासिल किया
संजू सैमसन ने एक हाथ से पकड़ा मुश्किल सा कैच
टीम इंडिया को पहली विकेट सिराज ने ओपनर ताकुदज़्वानाशे कैटानो को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करके दिलाई। तेज गेंदबाज सिराज ने एक शानदार वाइड लेंथ गेंद फेंकी और सलामी बल्लेबाज ताकुदज़्वानाशे कैटानो ने गेंद की तरफ अपना बल्लाअड़ा दिया । इस कारण बॉल बल्ले का एज लेकर गेंद विकेट के पीछे विकेटकीपर के पास चली गई और संजू सैमसन ने एक हाथ से छलांग लगाकर मुश्किल सा कैच पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का ये कैच काफी ज्यादा पसंद किया रहा है और क्रिकेट फैंस इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन की प्रशंसा कर रहे हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में अब तक अपनी विकेटकीपिंग से संजू सैमसन ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है उन्होंने लगातार हर मैच मे कई मुश्किल कैच पकड़े हैं जो किसी भी खिलाड़ी बहुत मुश्किल होते हैं। आज विकेटकीपिंग के साथ-साथ संजू को बल्ले से भी क्रिकेट फैंस को अपना जलवा दिखाने का आशा किया जाता है क्योंकि विकेट कीपिंग मे अपना स्थान पक्का करने के टीम इंडिया में इस समय बहुत ही क्लोज कम्पीटिशन दिखाई दे रहा है
संजू सैमसन के द्वारा लिया गया कैच देखने के लिए नीचे क्लिक करें
One handed catch from Sanju Samson. #INDvsZIM pic.twitter.com/ILfly28AiJ
— Just Butter (@ItzButter63) August 20, 2022