गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाने वाले खिलाड़ी ने मचाई तबाही, सिर्फ 10 गेंदों में ठोके 50 रन, हार्दिक पांड्या हुए खुश

abhinav manohar

टीम गुलबर्गा ने महाराजा टी20 ट्राफी (Maharaja t20 trophy 2022) के एक मैच में पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस मैच मे गुलबर्गा टीम के कप्तान मनीष पांडे ने 45 गेंद पर 86 रन की विस्फोटक पारी खेली. 7 चौका और 4 छक्का लगाया. जवाब में 192 रन का पीछा करने मेंगलोर की टीम ने 19.4 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 195 रन बनाकर इस रोमांचक मैच जीत हासिल कर लिया . 20वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर अभिनव मनोहर ने छक्का लगाकर अपनी मेंगलोर यूनाइटेड को रोमांचक जीत दिलाई। इस मैच अभिनव मनोहर ने 25 गेंद पर 55 रन नाबाद रह कर टीम का योगदान दिया ।

टीम को अंतिम ओवर मे 17 बनाकर जीत दिलाई

मैंगलोर यूनाइटेड टीम का पहला विकेट जीरो पर ही गिर गया. फिर इसके बाद 50 रन बनाने अंदर ही टीम के बाकी के 3 विकेट भी गिर गए. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर का विस्फोटक अंदाज ने मनीष पांडे की टीम गुलमर्ग मिस्टिक्स से यह मैच छीन लिया । अभिनव मनोहर ने सिर्फ 220 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 55 रन बनाए. इस शानदार पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए.

अभिनव मनोहर की ये पारी कप्तान मनीष पांडे उनकी टीम गुलमर्ग पर भारी पड़ गई. 19 ओवर के खेल के बाद मेंगलोर यूनाइटेड का स्कोर 7 विकेट पर 176 रन था. अंतिम ओवर मे जीत के लिए 17 रन बनाने थे. गुलबर्गा की टीम की तरफ से 20वां ओवर तेज गेंदबाज वी कावेरापा डालने आए. एचएस शरत ने पहली गेंद पर छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर एक रन लिया. अब 4 गेंद पर 10 रन बनाने थे. अभिनव मनोहर ने अगली 2 गेंद पर 2 छक्के जड़कर टीम की जीत पक्की कर दी.

गुलबर्गा की टीम नी इससे पहले कप्तान मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पर 192 रन का अच्छा स्कोर बनाया था. कप्तान मनीष पांडे के हाफ सेंचुरी के अतिरिक्त गुलबर्गा टीम के लिए कृशनन ने 36 और मनोज ने 29 रन बनाए. तेज गेंदबाज विजय कुमार ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. एचएस शरत को भी 2 विकेट मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top