न्यूजीलैंड ने शुक्रवार रात खेले गए दूसरे टी20 मैच में दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को 90 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. इसी के साथ कीवी टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो रहे ग्लेन फिलिप्स. फिलिप्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. जमैका में खेले गए दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने मेजबान टीम 125 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की यह T20I क्रिकेट में रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (20) और डेवोन कॉन्वे (42) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले 3.3 ओवर में 31 रन जोड़े। चौथे ओवर में मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन (4) को आउट कर ओबेद मेकॉय ने मेजबान टीम की जोरदार वापसी करवाई थी, मगर इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 41 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 और डेरेल मिशेल ने 20 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 48 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 200 के पार ले जाने में मदद की।
फिलिप्स ने इस मैच में 40 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (20) और डेवोन कॉन्वे (42) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले 3.3 ओवर में 31 रन जोड़े। चौथे ओवर में मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन (4) को आउट कर ओबेद मेकॉय ने मेजबान टीम की जोरदार वापसी करवाई थी, मगर इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 41 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 और डेरेल मिशेल ने 20 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 48 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 200 के पार ले जाने में मदद की।
फिलिप्स ने इस मैच में 40 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और छह छक्के मारे. फिलिप्स ने 185.36 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. फिलिप्स ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 33 गेंदें ली. इसके बाद वह और ज्यादा आक्रामक हो गए. उन्होंने बाकी की नौ गेंदों पर जमकर तूफान मचाया और 26 रन बनाए. ये टी20 क्रिकेट में फिलिप्स का पांचवां अर्धशतक है.
New Zealand take an unassailable 2-0 lead in the T20I series 💪
Watch the #WIvNZ T20I series LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 | 📝 https://t.co/nSsPdL61GS pic.twitter.com/qXo26es7Pn
— ICC (@ICC) August 12, 2022
अब तक दो मैचों में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 180 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। शुरुआत में धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए आख़िर में ताबड़तोड़ पारियां खेली गईं हैं और ओपनर डेवन कॉन्वे ने 43 और 42 की पारियों के साथ एंकर भूमिका निभाई है। स्टीड ने कहा, “विकेट थोड़े रोचक रहे हैं। देख कर लगता है इन पर टर्न मिलेगी और गेंद रुककर भी आती है। जिस तरह एक व्यक्ति ने पारी को संभाला है और बाक़ी बल्लेबाज़ों ने आक्रमण किया है वह सराहनीय है। सबसे अच्छी बात है हमने मैच-अप का अच्छा ध्यान रखा है और अच्छी रणनीति का पालन किया है।