भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी 2022 एशिया कप टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।एशिया कप 27 अगस्त से शुरु होने वाले को लेकर काफी लोगो मे उत्साह दिखाई दे रहा है. 28 अगस्त को इस टूर्नामेंट में इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा. इस टूर्नामेंट को यूएई में खेले जाने पहले श्रीलंका में खेला जाना था, लेकिन वहां के आर्थिक हालातों को देखते हुए इसके यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी श्री लंका ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है.
भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त से करेगी. टीम इंडिया के लिए ये एशिया कप सबसे अहम है क्योंकि भारत मौजूदा चैंपियन भी है और उसे अपना टाइटल बचाने के लिए जद्दोजहद करनी होगी, साथ ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के पहले अपनी ताकत समझने का मौका भी मिलेगा. , इंडिया और पाकिस्तान ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप में टीमें हैं. ग्रुप ए और ग्रुप बी. ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान और एक क्वालिफायर टीम शामिल होगी. ग्रुप बी में श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान मौजूद है. इस टूर्नामेंट की शुरआत 27 अगस्त से होगी और वहीं, इसका फाइनल मैच 11 सितंबर, रविवार को दुबई के इंटरनेशनल मैदान में खेला जाएगा
एक नजर डालते है भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल एशिया कप मे –
इंडिया का सबसे पहला मैच इस टूर्नामेंट में रविवार 28, अगस्त, को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.
दूसरा मैच टीम इंडिया का और क्वालीफायर टीम के बीच भी दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.
इसके बाद दोनों ग्रुप में मौजूद दो टीम में टॉप 4 में पहुंचेंगी और फिर सुपर 4 के बीच मुकाबला होगा.
एशिया कप को टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स का सबस्क्रीपशन लेना होगा, जहां एशिया कप के होने वाले सभी मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा. सभी मैच शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. इन सभी मैचों की लाइव स्ट्रीम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी, जहां आप सभी मैचों को अपने मोबाइल पर लाइव देख सकेंगे