अब नहीं खलेगी टीम में युवराज सिंह की कमी, टीम में आया घातक आल राउंडर, 9 मैचों में 1 शतक और 5 अर्द्धशतक लगाकर मचाई सनसनी

yuvi

लाइका कोवई किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज़ के बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच 31 जुलाई को खेला गया था,। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के अंत में बारिश ने खेल खराब किया और खिताब दोनों फाइनलिस्ट लाइका कोवई किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज़ को संयुक्त रूप से थमाया गया।इस पूरे सीजन मे नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाड़ी संजय यादव खूब चर्चा मे रहे । तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के पूरे सीजन के दौरान 186.78 के स्ट्राइकरेट और 90 से अधिक की औसत से रन बनाए। यह सीजन के ख़त्म होते ही अभी से ही इंडिया का फ्यूचर सुपर स्टार भी कहा जा रहा है।

टीम इंडिया में भी जल्द खेल सकता है यह खिलाड़ी

नेल्लई रॉयल किंग्स के संजय यादव ( Sanjay Yadav) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के खेले गए कुल 9 मैच में पूरे सीजन 9 मैचों में1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ ह 452 रन बनाए हैं। इस पूरे टूर्नामेंट में संजय यादव ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। संजय यादव ने सर्वाधिक रन बनाने के ही साथ-साथ बेस्ट औसत (90.40), सबसे ज्यादा शतक (1), सबसे ज्यादा अर्धशतक (5) और सबसे ज्यादा छक्के (40) लगाने वाले खिलाड़ी रहें है। माना जा रहा है तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 मे शानदार प्रदर्शन के कारण इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जल्द खेलने का मौका मिल सकता है

sanjay

नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाड़ी संजय यादव को उनके इस शानदार प्रर्दशन के कारण ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड भी दिया गया। फिर भी अपने दमदार प्रदर्शन देने बावजूद वह अपनी टीम नेल्लई रॉयल को इस लीग के फाइनल तक नहीं खेला पाए। नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम इस वर्ष क्वालीफायर 2 में हारकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top