इस क्रिकेटर ने किया कई रिकॉर्ड अपने नाम, असंभव है इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपना नाम रोशन करना
भारतीय क्रिकेट टीम में आजकल एक उभरते बल्लेबाज केएल राहुल का नाम काफी चर्चित है, यह भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज है, फिलहाल ये क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मैच खेल रहे हैं, अभी तक इन्होंने भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेला है परंतु उन्होंने इसी में काफी बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए, आज हम उसी के चार रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे l
1, इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल को जाता है, 2018 के आईपीएल में राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध,एक मैच में मात्र 14 बॉल पर 50 रन बनाए, यह आज तक का सबसे कम बॉल में अर्ध शतक बनाने का रिकॉर्ड है l
2, केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों में एक संग छक्का लगाकर शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय हैं । इन्होंने यह कारनामा 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में छक्के की मदद से शतक पूरा किया, उसी साल यानी कि 2016 में वनडे क्रिकेट में जिंबाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने छक्के की सहायता से अपना शतक पूरा किया, और अंत में 2016 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 में छक्का लगाकर शतक पूरा किया l
3, क्रिकेट कैरियर के शुरुआती 8 पारियों के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले केएल राहुल एकमात्र बल्लेबाज है, जब कोई खिलाड़ी अपना डेब्यू मैच खेलता है तो यह समय उसके लिए काफी कठिनाइयों का होता है परंतु राहुल ने जब अपना डेब्यू मैच खेला तो उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ l
4, केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू में ही शतक लगाने का कारनामा किया, 2016 में जब वह जिंबाब्वे के खिलाफ पहला डेब्यू मैच खेल रहे थे तो उन्होंने 115 गेंदों में 100 रन बनाने की बेहतरीन पारी खेल l