भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सुमन गिल ने वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध वनडे मैचो में सभी यादगार पारी खेलकर इस सीरीज को अपने लिए यादगार बना दिया। इस सीरीज मे वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाज उनके आगे फीके पड़ गए थे । लेकिन सीरीज मे शुभमन गिल की किस्मत ने भी उनका साथ नहीं दिया । शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के के विरुद्ध लास्ट वनडे में नाबाद 98 रन बनाए लेकिन फिर भी उन्हें सोशल मीडिया मे ट्रोल किया जा रहा है। शुभमन गिल की शानदार पारी की ही बदौलत उन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला । इसके साथ ही युवा बल्लेबाज पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार हासिल किया
गिल ने ऐसा सिक्स मारा कि गेंद स्टेडियम के बाहर चला गया
शुभमन गिल मे अपनी पारी के दौरान इतना तेज शॉट लगाया जो कि बाल स्टेडियम के बाहर चली गई थी । भारत की पारी के 15 ओवर में वेस्टइंडीज के स्पिनर वाल्श गेंदबाजी करने आए थे। तभी शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने थोड़ा सा आगे बढ़ कर इतना तेज शॉट मारा । गेंद इतनी ज्यादा दूर गए कि हर कोई हैरान हो गया । यह गिल का 104 मीटर लंबा छक्का था जो कि टप्पा खा कर स्टेडियम स्टेडियम के बाहर चला गया था
29 जुलाई से इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज काआरंभ होगा, इस सीरीज में भी कुल 5 मैच होंगे और रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी,शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श जूनियर, जेडन सील्स.