भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला है. विंडीज टीम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. टीम इंडिया की ओर से आवेश खान अपना डेब्यू वनडे मैच खेल रहे है. भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है.
निकोलस पूरन ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करने जा रहे हैं| पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है इसलिए हम चाहेंगे कि बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए और उनपर दबाव डाला जाए| आगे कहा कि हमे साझेदारियां निभानी होंगी ताकि हम एक बड़े स्कोर तक जा सकें| टीम पर कहा कि आज एक बदलाव किया गया है|
शिखर धवन ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि विकेट अच्छी नज़र आ रही है इस वजह से हमें चेज़ करने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए| हाँ बाद में ये थोड़ा स्लो भी होगी और टर्न भी दिखेगी इसलिए संभलकर खेलने की ज़रुरत है| धवन ने आगे कहा कि पिछले मैच में सिराज ने जिस तरह की गेंदबाजी की थी वो काबिले तारीफ है| जाते-जाते टीम में बदलाव पर कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आवेश खान आये हैं|
भारत (प्लेइंग इलेवन) – शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) – शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमार ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श