विश्व के सभी खेलो मे से क्रिकेट अमीरों का का खेल माना जाता रहा है क्रिकेट के खेल से ही बहुत से गरीब खिलाड़ियो ने अपार पैसा कमाए हैं लेकिन इसमे से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपनी जिंदगी गरीबी मे गुजारने मे मजबूर होना पड़ रहा है
विश्व क्रिकेट में खूब नाम ,फिर भी आज रोटी के लिए तरस रहे है ये क्रिकेटर
क्रिस केर्न्स ( न्यूजीलेंड )
न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर के क्रिस केर्न्स 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सन्यास लेने के बाद उन्होंने अपना हाथ हीरे के कारोबार में लगाया था लेकिन इस बिजनेस मे उनको बहुत ही नुकसान उठाना पड़ गया । फिर उसके बाद अपने परिवार पालने के लिए उन्होंने ड्राइविंग और ट्रक धोने के काम मे लग गए
अरशद खान ( पाकिस्तान )
एक समय मे पाकिस्तान के मशहूर स्पिनर अरशद खान क्रिकेट कैरियर भी शानदार रहा है पाकिस्तान टीम के लिए उन्होंने के लिए 58 वनडे और 9 टेस्ट मैच खेल कर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अरशद खान को भी क्रिकेट से अलविदा कह देने के बाद खुद टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने मे मजबूर होना पड़ा अब इनहोने इसके ऑस्ट्रेलिया देश को ही चुनकर अपने परिवार का भरण पोषण किया
मैथ्यू सिनक्लेयर ( न्यूजीलेंड )
पूर्व कीवी क्रिकेटर मैथ्यू सिनक्लेयर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था पर अब इस वक्त वह अपना पेट पालने के लिए रियल एस्टेट कंपनी में कार्यरत है उनके अचानक से संन्यास लेने के बाद से ही उन्हे अपनी निजी ज़िदगी मे बहुत ही गरीबी झेलनी पड़ी है
एडम हॉलिओक ( इंग्लैंड )
इंग्लैंड के बेस्ट ऑलराउंडर मे से एडम हॉलिओक को भी इस समय अपनी निजी जिदंगी मे गरीबी से सामना करना पड़ रहा है। एडम हॉलिओक इस वक्त मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देकर अपने पूरे परिवार का पालन पोषण में मजबूर है