टीम इंडिया का इंग्लैंड के विरुद्ध एक मात्र टेस्ट मैच खेलने पूर्व लीसेस्टरशायर क्रिकेट क्लब से चार दिवसीय का अभ्यास मैच खेल रही है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस अभ्यास मैच के तीसरे दिन ही शानदार अर्द्धशतक बनाए हैं. मैच की सेकेंड इनिंग में विराट कोहली अपने पहले की तरह शानदार फॉर्म में दिखे . दूसरी पारी बेटिंग के दौरान ही कोहली ने इंडिया के ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक जोरदार सिक्स लगाया . यह शॉट इतना ज्यादा जबरदस्त था कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट कोहली को इस अभ्यास मैच मे तीसरे दिन में बैटिंग लाइन मे बहुत ही नीचे बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. अपनी बेटिंग के दौरान विराट कोहली ने दूसरी पारी के 55वें ओवर के दौरान लीसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद को विराट कोहली ने अपने शानदार अपर कट शॉट के मार कर 6 रन मे तब्दील कर दिया
बारिश आते ही पृथ्वी शॉ ने जीता सभी भारतियों का दिल, किया ऐसा काम, लोग बोले ये है भविष्य का सितारा
यह शॉट विराट कोहली का बहुत ही ज्यादा शानदार था. इसी कारण से ही यह शॉट क्रिकेट फेंस को काफी पसंद आ रहा है. विराट कोहली ने यह अपर कट शॉट खेलकर अपने खोयी हुई फॉर्म को पाने के संकेत दे दिया है और अपनी टीम को भी यह बताने का प्रयास किया है कि वह विश्व स्तर के गेंदबाजों के लिए आने वाले दिनो मे काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं.
पिछले तीन वर्षो से ही विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करते हुए दिख थे. नवंबर 2019 मे विराट कोहली ने इंडिया के लिए अपना आखिरी शतक में लगाया था. अब विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के पूर्व पूरी टीम के लिए भी काफी राहत देने वाला होगा . इस अभ्यास मैच के पहली पारी में भी विराट कोहली ने 33 रनों छोटी मगर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली थी.
✂️ | 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 𝐮𝐩𝐩𝐞𝐫𝐜𝐮𝐭𝐬 𝐁𝐮𝐦𝐫𝐚𝐡 𝐟𝐨𝐫 6️⃣.
What a shot! Kohli is now onto 44. Can he get to 5️⃣0️⃣ ? Find out. 👇
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/SFmJYQNe8u 👈
🇮🇳 235/6, lead by 237
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/EyOeZzhE1M
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 25, 2022
भारतीय टीम ने इस अभ्यास मैच के पहली पारी में 246 रन बनाए थे. वही जवाब मे लीसेस्टरशायर ने भी इंडिया की पहली पारी में उनकी बराबरी करते हुए 244 रन बनाए थे. भारतीय टीम दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर खेल रही है. इस समय विराट कोहली 58 और रविंद्र जडेजा 0 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.