आज रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में निर्णायक मुकाबला होगा . भारतीय टीम को पहले दो मुकाबलों में हार जाने के कारण सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. लेकिन, ऋषभ पंत की कप्तानी मे टीम इंडिया ने जबरजस्त वापसी करते हुए लगातार अंतिम दो मैच जीतकर इस सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया अब इस सीरीज की वीनर टीम का फैसला आज बेंगलुरु में होगा.
टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जिस तरीके से इंडिया टीम परास्त हुई थी, उसे देख कर यही प्रतीत हुआ कि जो काम दो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली नहीं कर पाए थे, वो पंत भी पूरा ना कर पाये . लेकिन, पंत की कप्तानी में भारतीय टीम ने वापसी पिछले दो मुकाबले जीत कर न केवल सीरीज मे बराबर की, बल्कि रेकॉर्ड बनाने की उम्मीद भी जगाई. इस समय अब भारतीय और अफ्रीकी टीम दोनों सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़ी है. यदि भारत यह सीरीज जीतेगा तो ऐसा पहली बार होगा, जब वो भारत के धरती पर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज जीतेगा.
पूर्व कप्तान कोहली और धोनी की कप्तानी में कोई सीरीज नहीं जीते
इस सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम 2019 में भारत आई और दोनों देशों के बीच 3 टी20 की सीरीज खेला गया . तब भी भारतीय टीम उसे हरा नहीं पाई. उस सीरीज का धर्मशाला में हुआ सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया. इसके दूसरा मैच मोहाली में हुआ भारतीय टीम जीती और अंत मे बेंगलुरु में हुए तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने बाजी मारी.
सीरीज जित सकते है ऋषभ पंत
इस तरह सीरीज 1-1 से बराबर रही और टीम इंडिया का का अपने धरती में अफ्रीका को हराने का सपना फिर अधूरा रह गया था. दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले भी साल 2015 सीरीज खेली थी. तब भी भारत को ही 3 टी20 की सीरीज में 2-0 से शिकस्त पड़ी थी. उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. उस सीरीज का भी पहला मैच धर्मशाला में हुआ और कटक में हुआ दूसरा टी20 जीता था. अंतिम मैच कोलकाता में बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था.