सर पर धोनी दिल में धोनी 1436 KM पैदल चलकर धोनी से मिलने पहुंचा शख्श, फिर धोनी ने जो किया

dhoni

मिस्टर कूल व पूर्व कप्तान धोनी के जबरजस्त फैन भारत मे ही नहीं पूरी दुनिया मे है । धोनी की सादगी ने हर किसी का दिल जीता है। अपने अभी तक के जीवन मे किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा काफी नाम कमाया है , यही कारण है कि आज के समय मे इन्हें पूरी दुनिया मे जाना जाता है. कॅप्टन कुल का क्रिकेट का करियर बहुत ही आलीशान रहा है क्योंकि उनके बहुत सारे रेकॉर्ड भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे है.

1436 KM पैदल चलकर धोनी से मिलने पहुंचा शख्श

MS Dhoni ने अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट को 2020 मे अलविदा कह दिया है , लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग वैसी ही है। ऐसा ही एक नया मामला आया है जिसमे अजय गिल नाम के धोनी फैन ने तो सारी हदें तोड़ कर रख दी । हरियाणा के अजय गिल के 1436 किलोमीटर पैदल चलकर धोनी से मिलने पहूँच गए । हरियाणा से रांची तक पैदल सफर करने में अजय को 18 दिन का समय लगा, लेकिन आखिरकार उनका धोनी से मिलने क सपना पूरा हुआ

अजय गिल ने बताया कि मैंने कसम खा रखी थी कि जब तक माही का आशीर्वाद नहीं मिलेगा वह कभी भी क्रिकेट नहीं खेलेंगे. इसलिए उसने 15 अगस्त 2020 को जिस दिन धोनी ने मैंने सन्यास लिया उसने भी क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था. अब वह दुबारा क्रिकेट शुरू करुंगा. अब अपने खेल से भारतीय क्रिकेट टीम में भी जगह बनाउंगा. अजय ने फिलहाल 12वीं पास कर लिया है. वह अपने शहर जलान खेड़ा में ही नाई का काम करता है.

अजय गिल ने मीडिया को यह भी बताया कि उसने महेंद्र धोनी से गले मिलकर आई लव यू भी कहा. स्वंयं धोनी ने अजय को फ्लाइट से वापस भेजने का प्रबंध किया . अपने जबरा क्रिकेट फैंस अजय गिल से माही ने अपने फॉर्म हाउस के अंदर भी बुलाया और गले लगा कर साथ में सेल्फी भी खिंचवाई. उसके बल्ले पर सिग्नेचर दिया और बेस्ट ऑफ लक बोल कर फ्लाइट के टिकट के साथ वापस भेज दिया . अजय गिल के रहने की व्यवस्था भी धोनी ने अपने फार्म हाउस में ही किया गया था

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top