T20 मैच से पहले ही इस गेंदबाज से डरे अफ़्रीकी टीम के कप्तान, बोले बस इसी का डर है

umran malik

9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज होनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी शामिल किया गया है। इस पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि मेरा मानना है कि ‘साउथ अफ़्रीकी टीम के कप्तान का मानना है की हमारे खिलाड़ी बचपन से ही तेज गेंदबाजों को खेलते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150kmph की स्पीड खेलना चाहेगा।’

मैच से पहले ही दहशत में दिखे अफ़्रीकी टीम के कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है कि इस तेज गेंदबाज को खेलना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा. साउथ अफ्रीकी कप्तान ने यह बाते मीडिया से कहा कि, ‘स्पिनरो से मजबूत भारतीय टीम के लिए उमरान जैसे तेज गेंदबाज का होना टीम के लिए फायदे मंद है.दुनिया का कोई भी बल्लेबाज ऐसे खतरनाक गेंदबाज का सामना करने से हिचकेगा जो 150kph से अधिक की गति से तेज गेंदबाजी करता है.’

बता दें कि उमरान आईपीएल 2022 के बाद से दुनिया मे अपनी लगातार छाप छोड़ रहे हैं और उन्होंने इस आईपीएल सीजन में इतिहास में अब तक किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया था.

हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने गेंदबाज उमरान मलिक के लिए विशेष तैयारी कर रखी है. कप्तान बावुमा ने कहा, ”दक्षिण अफ्रीकी टीम उमरान को खेलने तैयार है. हमारी टीम मे भी ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बॉलिंग करते हैं.”

जानिए कब कहाँ खेला जायेगा मैच 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top