श्रीलंका में खेले जा रहे मेजर क्लब टी20 क्रिकेट में एक अलग ही रिकॉर्ड बन गया। ये मैच कालुतारा टाउन क्लब(KTC) और गाले क्रिकेट क्लब(GCC) के बीच हुआ। मैच 20 ओवर का था, लेकिन बारिश के कारण इसे 6-6 ओवर का कर दिया गया। GCC ने पहले बैटिंग की, लेकिन वो 6 ओवर में सिर्फ 30 रन बना पाई और उसके 9 विकेट गिर गए। इसके बाद KTC भी 9 विकेट गंवाकर 6 ओवर में 30 रन ही बना पाई। ऐसे में मैच ड्रॉ हो गया।
गॉल के 4 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके
बारिश से बाधित इस मैच मे गॉल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में मुश्किल से 30 रन बनाए. इस पारी के दौरान उसने 9 विकेट भी गंवा दिए. कविष्ठा के अतिरिक्त दूसरा कोईभी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सका वहीं टीम के 4 बल्लेबाज जीरो होकर चले गए । कालुतारा टीम के गेंदबाजों ने कुल 6 रन एक्सट्रा के रूप भी दिए
टी20 क्रिकेट में कालुतारा का कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचा
श्रीलंका के इस घुमावदार पिच पर 31 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पर कालूतारा टाउट क्लब की दशा भी गाले के बल्लेबाज़ों जैसा हो गया और उनकी टीम भी 6 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 30 रन ही बना सकी। यह मैच अंत मे टाई पर खत्म हुआ, KTC टीम की तरफ से श्रीरीवर्धना ने 5 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वही गाले के लिए बुद्दीला ने 7 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए । टी20 मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज में सुपर ओवर का कोई नियम नहीं है