आज हम यहां आप को पर कुछ ऐसे ही टॉप के उभरते भारतीय खिलाड़ियों के बारे मे बताएँगे जिन्होंने इस आईपीएल 2022 मे अपने प्रदर्शन से यह भरोसा दिलाया है कि वे हैं टीम इंडिया भविष्य के स्टार.आइए एक नजर डालते हैं ऐसे कुछ प्रमुख युवा भारतीय खिलाड़ियो पर…
तिलक वर्मा, MI
तिलक वर्मा को मुंबई इंडियन्स से पहली बार आईपीएल में खेलने का अवसर मिला था. इस युवा बल्लेबाज को मुंबई इंडियन ने सभी 14 लीग मैचों में मौके दिए और उन्होंने 2 अर्ध शतक की बदौलत 397 रन बना डाले . उन्होंने मुंबई के लिए कई ज़िम्मेदारी भरी पारियां भी खेलीं
उमरान मलिक ( SRH)
उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदों से कुछ ऐसा जादू चलाया कि लोगों के बीच में इसने अपनी पहचान ‘जम्मू एक्सप्रेस’ नाम से बना ली. इस तेज गेंदबाज को पहली बार टीम इंडिया में स्थान भी मिल गया है . टी नटराजन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उमरान को टीम में शामिल किया गया था
आयुष बदोनी (LSG)
आयुष बदोनी ने अपने पहले ही मैच में फिफ्टी लगाई थी उसकी वजह से खूब चर्चा मे थे लखनऊ सुपर जायंट्स के सबसे युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी के लिए IPL 2022 का यह सीजन बेहद शानदार रहा. आयुष ने अपने बल्ले से सबको बताया कि मुश्किल वक्त में टीम के लिए कैसे परफॉर्म किया जाता है.
रजत पाटीदार (RCB )
RCB के एक खिलाड़ी को चोट लगने के बाद पाटीदार को RCB ने टीम में मौका मिला आईपीएल 2022 के सीजन में सबसे तेज शतक भी इनके के बल्ले से निकली है. यह शतक 49 गेंदों में जड़ा, केएल राहुल ने 56 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. और बटलर ने 57 गेंदों में शतक लगाया था .
अभिषेक शर्मा (SRH )
पंजाब का यह ऑलराउंडर IPL 2022 मे हैदराबाद के तरफ से खेला था, खिलाड़ी ने 14 मैच खेलकर 426 रन बनाए. इस सीजन बालिंग मे सिर्फ 4 ओवर फेंकने का मौका मिला लेकिन विकेट हासिल नहीं हुआ