200 रन तो कुछ भी नहीं है, सूर्यकुमार और वढेरा के बल्लेबाजी के दीवाने हुए रोहित शर्मा, सभी टीमों को दे डाली बड़ी चेतवानी

सूर्य और वढेरा के बल्लेबाजी के दीवाने हुए रोहित

आईपीएल 2023 का 54 मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। वहीं इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने खतरनाक पारी खेलते हुए आरसीबी की टीम को 20 ओवर में 199 तक पहुंचाया।

प्लेऑफ के लिए इस टीम ने किया क्वालीफाई

वही जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 21 गेंद और छह विकेट हाथ में रहते हुए इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया। इस जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज नेहाल वडेरा और मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ के पुल बांधे हैं और उन्होंने कुछ बड़ी प्रतिक्रियाएं भी दी है आइए जानते हैं क्या कहा है कि ट्रेन रोहित शर्मा ने।

 

रोहित शर्मा_ सूर्यकुमार और नेहाल के हुए दीवाने

 

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और नेहाल वडेरा ने काफी लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 83 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इनके अलावा नेहा वडेरा ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया वहीं इस जीत में दोनों ही खिलाड़ियों का बहुत बड़ा हाथ रहा है। इस मुकाबले को जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि,

यह एक अच्छी पिच है। अगर आप खुद को लगाते हैं तो आप रन बना सकते हैं। उन चार लोगों ने अच्छा खेला। आकाश पिछले साल भी हमारे साथ था। हमने हुनर देखा, हम उन्हें एक भूमिका देना चाहते थे। वह काफी आत्मविश्वासी हैं। वह अपनी उत्तराखंड टीम का नेतृत्व करते हैं। वह जानता है कि उसे किस क्षेत्र की जरूरत है। हमने उन्हें 200 से कम पर रोक दिया। यह एक अच्छा प्रयास था, यह 220 या उससे अधिक हो सकता था। मुझे नहीं पता कि एक सुरक्षित स्कोर क्या है।

 

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहां है कि,

 

“पिछले चार मैचों में हमने 200 से अधिक का स्कोर देखा है। अधिकांश टीमें जोखिम उठा रही हैं। बल्लेबाज जोखिम उठा रहे हैं और 200 से अधिक के स्कोर का पीछा किया जा रहा है। बल्लेबाजों की मानसिकता टीम के लिए कुछ खास करने की होती है और यह निकल भी रहा है।

 

सूर्यकुमार यादव ने वानखेड़े में जमाया माहौल

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी कर लिए हैं। सूर्या का बल्ला लगभग सभी मुकाबले में गेंदबाजों पर हावी रह रहा है। आपको बता दे कि सूर्यकुमार यादव ने अभी तक इस सीजन में कुल 4 अर्धशतक लगाया है वही सबसे अधिक रन बनाने के लिस्ट में सूर्य का नाम 8वे पायदान पर पहुंच गया है। वही इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए सूर्यकुमार यादव ने मात्र 35 गेंदों में 83 रन की खतरनाक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 बड़े छक्के भी लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top