इंग्लैंड में t20 ब्लास्ट टूर्नामेंट चल रहा है और वही इंग्लैंड और भारत के बिच इन दिनों टेस्ट मैच में भारत का पलड़ा काफी मजबूत दिखाई दे रहा है कल के दिन बुमराह ने जिस प्रकार इंग्लिश टीम का धज्जियां उड़ा ले गए को काफी शानदार देखने लायक था जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन और साथ में धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटक कर इंग्लैंड की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। यही नहीं बल्कि पूरी टीम आल आउट हो गयी और इंडिया को इंग्लैंड के तरफ से जॉनी बेयरस्टो की 106 रन की पारी के दम पर तीसरे दिन दूसरे सत्र में पहली पारी में 284 रन बनाये। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये थे, जिससे उसे 132 रन की बढ़त मिली।भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिये। भारत की दूसरी पारी में खराब शुरुआत हुई है। शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं। भारत ने 158 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
बुमराह से नाखुश इंग्लिश बल्लेबाज ने लगाया एक ओवर में 31 रन देखें वीडियो
बुमराह के रिकॉर्ड से नाखुश होकर इंग्लिश बल्लेबाज पॉल वॉटर ने भारतीय मूल के गेंदबाज प्रेम सिसोदिया के ऊपर हावी हुए एक ओवर में 31 रन बनाकर बदला लेने की कोशिश की और जहां तक सफल भी रहा उसने 1 ओवर में 5 छक्के सहित 31 रन बटोरे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां तक कहा जा रहा है कि ऐसा कुछ नहीं है T20 मैच में इस प्रकार का बल्लेबाजी करना स्वाभाविक है जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है।
देखें वीडियो
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 1️⃣ 6️⃣
Stunning batting from @EssexCricket as they hit 31 from one over 🤯#Blast22 pic.twitter.com/1mbP34r8rB
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 2, 2022