3 मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के द्वारा दिये गए 100 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया । सीरीज के पहले दो मैचो मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को लखनऊ में 9 रनों से हराया था, तो वहीं दूसरे मैच में भारत की टीम ने रांची में पलटवार करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था।
साउथ अफ्रीकी टीम ने पूरी तरीके से अपने घुटने टेक दिए
भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। टीम इंडिया इस मैच मे पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज, शहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर के 2-2 एवं कुलदीप यादव के 4 विकेट की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 99 रनों पर ढेर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 34 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए वहीं आज के मैच मे अफ्रीका टीम के कप्तान मलान 15 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. साउथ अफ्रीका ने भारत को 100 रन का टार्गेट दिया था, जिसे शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र एक रन से हाफ सेंचुरी पूरा करने से चूक गए. फाइनल मुकाबले मे इंडियन गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी टीम ने पूरी तरीके से अपने घुटने टेक दिए.भारत ने 7 विकेट के तीसरा वनडे मैच जीत लिया और सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है.
कप्तान शिखर धवन पर फैंस अपना गुस्सा जमकर निकाल रहे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान शिखर धवन का बल्ला पूरे सीरीज मे ही खामोस रहा और कप्तान आजे के अपने घरेलू मैदान में भी 8 रन बनाकर सस्ते मे चल दिये . शिखर धवन का बल्ला आज भी खामोस ही रहा है. सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस ने कप्तान शिखर धवन पर जमकर अपनी गुस्सा निकाला है. आइये एक नजर डालते है किसी प्रकार से फैंस अपना भड़ास निकाल रहे हैं-
I really don't understand y people r questioning #ShikharDhawan place in ODI squad,v shld nt 4get dat he has scored mst runs for India in dis format in current year.Its so unfair to judge him on the performance of each series. He shall continue till World Cup nxt year. @cricbuzz
— lakshya agarwal (@AgarwalLakshyaa) October 11, 2022
#INDvSA pic.twitter.com/ElsTFMHB4Y
— Vaibhav Sharma (@BoredVaibhav) October 11, 2022
Shikhar Dhawan in this odi series against South Africa : 4,13,8 runs.#ShikharDhawan #INDvAA
— Himanshu Ladha (@HimanshuLadha8) October 11, 2022
Kuldeep Yadav is getting his old rhythm back 💥👏🏻#INDvSA #Kuldeepyadav pic.twitter.com/3JG8WfMehS
— MEME_LORD (@memelord_jpeg) October 11, 2022
Shikhar Dhawan and captains of South Africa team #INDvSA pic.twitter.com/20wIGliOIu
— DJAY (@djaywalebabu) October 11, 2022
https://twitter.com/are_yrr_riya/status/1579814107553075200
Meanwhile the SA batter is trying to avoid Kuldeep like in this song 👇#INDvSA #HouseOfTheDragon #RamSetuTrailer #HappyBirthdayAmitabhBachchan #HouseOfTheDragonHBO #MahakalLok #MahakaleshwarTemple pic.twitter.com/orHfqGaLyM
— Avee (@LucknowBale) October 11, 2022
#INDvSA pic.twitter.com/XBAEu5TTDJ
— ସାଇ ଅଶେଷ ରାଉତ साइ अशेष राउत (@SaiAshesh) October 11, 2022
#ShikharDhawan फिर फ्लॉप
चलो अब जल्दी ही क्रिकेट से छुटकारा मिल जाएगा।
नये फिल्म के #doublexl के प्रोमो के लिए वक्त ही वक्त है।
शुभकामनाएं 💐 pic.twitter.com/sSohBQdtVN— ALOK RANJAN SINGH (@2008arsingh) October 11, 2022
South Africa used three different captains for the IND-SA series and still lost the series.😅#INDvSA #indiacricket #T20 #ShikharDhawan #cricket pic.twitter.com/Rc136Pk2lk
— SkyExch (@officialskyexch) October 11, 2022