सचिन तेंदुलकर के बेटे के लिए खुशखबरी अचानक एशिया कप में हुई एंट्री इन 20 खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में दिया मौका!

सचिन तेंदुलकर के बेटे

जैसा कि दोस्तों आईपीएल 2023 का सीजन युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। क्योंकि इस सीजन में युवा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन बेहद लाजवाब किया। इसी बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2023 में डेब्यू करने के बाद भारतीय टीम की तरफ से खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि अब खबर आ रही है कि अर्जुन तेंदुलकर को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी पर बुलाया है।

अर्जुन तेंदुलकर के लिए बड़ी खुशखबरी

दरअसल आपको बता दें हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने सलेक्शन कमेटी के अंतरिम चेयरमैन शिव सुंदर दास ने 20 युवा ऑलराउंडर को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में आने के लिए बुलावा भेजा है। इस लिस्ट में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम है। जो 20 दिनों के लिए अन्य खिलाड़ियों के साथ इस विशेष शिविर में रहेंगे। यह कैंप एक महीने बाद यानी अगस्त में शुरू होगा।

20 खिलाड़ियों के लिए आया बुलावा

दरअसल आपको बता दें इस साल के अंत में अंडर-23 एमर्जिंग एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा। इसी वजह से इस शिविर का आयोजन किया गया है। अधिकारी ने खुलासा किया,

‘‘इस साल के आखिर में इमर्जिंग एशिया कप (अंडर 23) होना है और बीसीसीआई को युवाओं की तलाश है। ऑलराउंडर्स का कैंप एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का सुझाव था ताकि हम हर फॉर्मेट में बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटर तलाश सकें।’’

ये खिलाड़ी भी होंगे शामिल

जी न्यूज़ के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक इस शिविर में खालिस हरफनमौला खिलाड़ियों के अलावा बैटिंग और बॉलिंग ऑलराउंडर भी मौजूद होंगे। एक सूत्र ने बताया,

‘‘इस कैंप में शामिल हर खिलाड़ी खालिस हरफनमौला नहीं है। कुछ गेंदबाजी हरफनमौला और कुछ बल्लेबाजी ऑलराउंडर हें। इसका मकसद उनकी प्रतिभा को निखारकर शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए उन्हें तैयार करना है।’’

इस लिस्ट में पेसर चेतन सकारिया, अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुतार, हर्षित राणा और दिविज मेहरा भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top