जैसा कि आपने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले को जरूर देखा होगा क्योंकि यह मुकाबला बेहद रोमांचक था। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करना चाहेगी।आइए जाने क्या हो सकता हैं, भारत की नई प्लेइंग इलेवन
टॉप ऑर्डर में इन खिलाड़ियों का नाम
टॉप ऑर्डर के लिस्ट में सर्वप्रथम रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल का नाम आता है। टीम में ओपनिंग कमान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के जिम्मे होगी। जबकि नंबर 3 पर एक बार फिर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे।
भारतीय टीम इस मैच में चाहेगी विराट कोहली और रोहित शर्मा रन बनाए। खासतौर रोहित शर्मा जो बड़ा स्कोर बनाने में लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं।
मध्यक्रम में ये खिलाड़ी होंगे सम्मिलित
वही मध्यम क्रम की बात करें तो चौथे नंबर पर सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए आएंगे। वही पांचवें नंबर पर ईशान किशन और छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या। नंबर 7 पर सुंदर की जगह टीम शहबाज अहमद को मौका दे सकती है। वह घरेलू क्रिकेट में इस समय अच्छे फॉर्म से भारतीय टीम में आए हैं।
एक नजर गेंदबाजी के तरफ
इस दौरान स्पिन गेंदबाजी का पद कुलदीप यादव निभाते हुए नजर आएंगे। और तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।
दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग ।
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन, डग ब्रेसवेल, जैकब डफी
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, रजत पाटीदार , शाहबाज़ अहमद, उमरान मलिक