इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। जिसमें पाकिस्तान टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 60 रन बनाए। टीम इंडिया के स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार पहले ओवर में सिर्फ 1 रन देते हैं। दूसरा ओवर करने के लिए अर्शदीप सिंह आते हैं। अपने पहले ही गेंद पर बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं। बाबर आजम जीरो रन पर पवेलियन लौट जाते हैं।
इसके बाद अर्शदीप सिंह ने दूसरा शिकार मोहम्मद रिजवान के रूप में बनाते हैं। मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। इस प्रकार पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 159 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के सामने रखते हैं। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 160 रन बनाने पड़ेंगे।
10 ओवर के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद मैच को पूर्ण रूप से बदल देते। इन्होंने लगातार 6 गेंदों में 4 चौके जड़ते। इन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान टीम के लक्ष्य को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाए। इफ्तिखार अहमद ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाकर शमी की गेंद पर एलडीडब्लू आउट हो गए।
विराट ने छोड़ा आसान रन आउट
पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद गेंद को मारकर सिंगल निकालने की कोशिश करते हैं, गेंद विराट कोहली के हाथों में जाती हैं विराट जल्दबाज़ी मे थ्रो कर देते हैं, शान मसूद रन आउट होने से बच जाते हैं। जिससे टीम का लक्ष्य 159 पहुंच गया। शान मसूद इस पारी में नाबाद 52 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं इस पारी में उन्होंने 5 चोके जडते हैं।