IND VS PAK : साँस रोक देने वाले मैच में फंस को आया हार्ट अटैक, रोमांचक जीत 4 विकेट से शानदार जीत- देखें हाईलाइट

ind vs pak

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। टीम इंडिया के शुरुआती गेंदबाजी सफल साबित होती है। टीम इंडिया के भुवनेश्वर कुमार पहले ओवर में सिर्फ 1 रन देते हैं। दूसरा ओवर करने के लिए अर्शदीप सिंह आते हैं। अपने पहले ही गेंद पर बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं। बाबर आजम जीरो रन पर पवेलियन लौट जाते हैं।

इसके बाद अर्शदीप सिंह ने दूसरा शिकार मोहम्मद रिजवान के रूप में बनाते हैं। मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पाकिस्तान टीम को इफ्तिखार अहमद और शान मसूद संभालते हैं। यह दोनों बल्लेबाज शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। इस प्रकार पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 159 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के सामने रखते हैं। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 160 रन बनाने पड़ेंगे।

पाकिस्तान टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतरती है टीम इंडिया के शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। शुरुआती दौर में रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रमशः 4 ,4 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। लेकिन विराट कोहली अपनी पारी को बरकरार रखते हैं। विराट कोहली 53 गेंदों पर 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े।

साथ ही विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच एक शानदार शतकीय साझेदारी होती है। 20वें ओवर के पहले गेंद पर हार्दिक पांड्या अपने विकेट गवां बैठते हैं। हार्दिक पांड्या टीम के लिए 40 रनों की अहम पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होने 2 छक्के तथा 1 चौके जड़े। लास्ट गेंद पर अश्विन सिंगल लेकर टीम को जीत दिलाते हैं। इसी के साथ टीम इंडिया इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत जाती है।

क्या यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक था। अगर हां तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top