डेविड मिलर की अगुवाई वाली पर्ल रॉयल्स ने जोहबर्ग को आज के मैच में करारी हार थमाई.पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोहबर्ग सिर्फ 81 रनो पर ढेर हो गई.जिसे रॉयल्स ने 10.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया.
सुपरकिंग्स की खराब बल्लेबाजी
टॉस जीतकर सुपरकिंग्स के कप्तान डू प्लेसिस ने पहले मैच की तरह ही बल्लेबाजी का फैसला किया.लेकिन यह फैसला टीम के लिए बेहद गलत साबित हुआ.ऊपर के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके.37 रन तक टीम के 7 विकेट गिर चुके थे.नीचे के तीन पुछल्ले बल्लेबाजो ने मिलकर 40 रन जोड़े.लिजाद विलियम्स ने सबसे ज्यादा 17 रनों का योगदान दिया.इनके मदद से टीम 81 रन तक पहुंच सकी.रॉयल्स की तरफ से ब्योर्न फॉर्च्यून ने 4 ओवर में 16 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए.
रॉयल्स ने जीत के साथ ही हासिल किया बोनस प्वाइंट
पर्ल रॉयल्स ने इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.बटलर ने 21 बाल पर 29 रन की नाबाद पारी खेली. पार्ल रॉयल्स ने 82 रन के लक्ष्य को 10.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.जीत के साथ टीम ने बोनस प्वाइंट भी अर्जित किया. आपको बता दे की यह पार्ल रॉयल्स की पहली जीत है.वही सुपरकिंग की यह दो मैचों में पहली हार है.
जीत के बाद कप्तान मिलर खुशी जताई
डेविड मिलर ने टीम को मिली इस जीत को लेकर बड़ा बयान दिया.उन्होंने मैच के बाद कहा, हमारी शुरूआत टूर्नामेंट में अच्छी नहीं हुई थी और हम एक मैच हारकर आ रहे थे.हालांकि प्लेयर्स ने आज वही काम किया जिसकी जरूरत थी.जब पावरप्ले में टीम को अच्छी शुरूआत मिल जाती है तो फिर कप्तान को काफी खुशी मिलती है.आपको लगता है कि आप गेम में काफी आगे हैं.बोनस प्वॉइंट भी इस मैच से हमें मिला और इससे हम काफी खुश हैं.मैंने लगातार दबाव बनाने की कोशिश की और उस मोमेंटम को बरकरार रखा.गेंदबाजों ने काफी सपोर्ट किया