भारत को दो वर्ल्ड कप जितने वाले हरभजन सिंह की लव स्टोरी

harbhajan

प्रारंभिक जीवन

हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के एक सिक्ख परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम सरदार सरदेव सिंह प्लाहा और माता का नाम अवतार कौर है। इनके पिता एक बाल बेरिंग और वॉल्व फैक्ट्री के मालिक थे , हरभजन की चार बहने हैं।

हरभजन सिंह की लव स्टोरी; गीता बसरा को गर्लफ्रेंड बनाने में लगे थे 12 महीने,  युवराज सिंह ने की थी मदद | Jansatta

हरभजन के क्रिकेट करियर को बनाने में इनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके पिता ने ही इन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।

क्रिकेट के अपने शुरुवाती दौर में हरभजन को उनके प्रारंभिक कोच चरणजीत सिंह भुल्लर ने उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में प्रशिक्षित किया। लेकिन बाद में इनके कोच की मृत्यु के बाद कोच दविंदर अरोड़ा के दिशा निर्देशों पर भज्जी ने स्पिन बॉलिंग करने का निर्णय लिया। भज्जी ने अपनी कड़ी मेहनत और अपने कोच के निर्देशों का पालन करते हुए अपना नाम भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में शुमार कराया ।

स्कूटर से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री के दिल पर राज करने  वाले हरभजन सिंह की कामयाबी का सफर

वर्ष 2000 में इनके पिता का देहांत हो गया और इसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी इनके ऊपर आ गई। वर्ष 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार द्वारा उन्हें पांच लाख , जमीन और पंजाब पुलिस में डीएसपी बनाने का प्रस्ताव दिया गया था , जिसे उन्होंने बाद में अपने व्यस्त क्रिकेट के कारण स्वीकार नहीं किया।

Would Have Been Nice To Play Another World Cup With Virender Sehwag, Yuvraj  Singh And Maybe Gautam Gambhir As Well – Harbhajan Singh

करियर

अगर हरभजन सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें , तो उन्होंने अपने क्रिकेट खेलने की शुरुवात वर्ष 1995-96 में 15 साल की उम्र में पंजाब की अंडर-16 टीम में प्रवेश से किया। इसके बाद वर्ष 1997 में उन्होंने पंजाब की अंडर-19 टीम में प्रवेश किया। 1997-98 के रणजी ट्रॉफी सीज़न के दौरान हरभजन ने वर्ष 1997 के अंत में सर्विसेज के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया।

हरभजन सिंह दूसरी बार बने पिता, गीता बसरा ने दिया बेटे को जन्‍म – News18  हिंदी

इसके बाद भज्जी कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए और साल 1998 में अंडर-19 विश्व कप में उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला। इस मिले मौके को भुनाते हुए उन्होंने छह मैच खेले , जिसमें उन्होंने केन्या के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

अंतरराष्ट्रीय करियर

हरभजन सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट मैच से की। उन्होंने 25 मार्च 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला और इसी वर्ष उन्होंने वनडे में भी डेब्यू किया। 17 अप्रैल 1998 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला।

India Cricketer Harbhajan Singh Announces Retirement From Cricket All Forms  ODI Test T20 Of Cricket | Harbhajan Singh ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 2016  में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

इन्होंने अपना T20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। भज्जी सितंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए आईसीसी T20 विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस विश्व कप को भारत ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था। भज्जी ने इस वर्ल्ड कप में अपने छह मैचों में 26 के औसत से 7 विकेट लिए।

Harbhajan Singh Retirement: Debut At The Age Of 18 And Retired After 23  Years, Such Was Harbhajan's International Career | Harbhajan Singh  Retirement: 18 साल की उम्र में किया डेब्यू और 23

भज्जी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में टेस्ट क्रिकेट में 103 मैच खेलकर 417 विकेट लिए ,वहीं वनडे में उन्होंने 236 मैच खेलकर 269 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जिसमें 28 मैच खेलकर 25 विकेट लिए हैं।

IPL 2022: Harbhajan Singh Eyeing Coaching Role With A Major IPL Franchise:  Reports

आईपीएल करियर(IPL Carrer)

भज्जी ने अपने आईपीएल के करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में मुंबई इंडियंस की टीम से की थी। इस टीम से उन्होंने 2017 तक आईपीएल खेला । इसके बाद उन्होंने 2018 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग से आईपीएल खेलना जारी रखा। साल 2021 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से आईपीएल खेला । अपने आईपीएल के अब तक के करियर में भज्जी ने 163 मैच खेले ,जिसमें उन्होंने 26.9 की औसत से 150 विकेट झटके ।

आंकड़े(Record)

फॉर्मेट मैच विकेट औसत
टेस्ट 103 417 32.5
वनडे 236 269 33.4
T20
अंतरराष्ट्रीय
28 25 25.3
आईपीएल
IPL
163 150 26.9
फर्स्ट क्लास 198 780 29
लिस्ट ए 334 393 32.3
T20 268 235 26.4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top