एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप टीम का किया ऐलान, चोटिल दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा को जगह

ASIA CUP

हाल ही में युएई में खत्म एशिया कप अवार्ड जीतकर अपने घर लौटी श्रीलंका ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम का आज ऐलान कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी एशिया कप की चैंपियन टीम के भी सदस्य थे. लेकिन श्री लंका क्रिकेट बोर्ड चयनकर्ताओं ने इस टीम में चोटिल दुष्मंता चमीरा और लाहिरू कुमारा को टीम में जगह दे दिया है । अगले महीने से वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर के महीने में खेला जाएगा। अभी पिछले हफ्ते ही श्री लंका के कप्तान दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में पटखनी दिया है

सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ दिनेश चांडीमल को टीम में नहीं मिली जगह

अगले महीने से शुरू वर्ल्ड कप स्क्वाड में कप्तान दासुन शनाका, पथुम निसंका, भानुका राजपक्षे, कुसल मेंडिल, दनुष्का गुणाथिलका, वानिन्दु हसंरगा, महीश थीक्षना, चमीका करुणारत्ने जैसे मैच विजेता खिलाडी शामिल किए गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्य टीम के अतिरिक्त स्टैडबाय खिलाड़ियों के तौर पर 5 अन्य खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट किया है। दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा को चोट लगने के बावजूद 15 सदस्य टीम का हिस्सा बनाए रखना हैरान करने का विषय बना हुआ है ,फ़िलहाल दोनों श्रीलंकन खिलाड़ियों की फिटनेस पर अब तक कुछ निर्णय नहीं लिया जा सका है । श्री लंका टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ दिनेश चांडीमल को टी-20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यों को टीम में जगह नहीं मिली है। स्टैडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में दिनेश चांडीमल को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रेमा, बिनुरा फर्नांडो, और नुवानिदु फर्नांडो भी स्टैडबाय खिलाड़ियों के तौर पर श्रीलंकाई टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं।

टी20 विश्व कप टीम इस प्रकार है

दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन

स्टैंडबाय खिलाड़ी: अशेन बंडारा, दिनेश चांडीमल, प्रवीण जयविक्रेमा, बिनुरा फर्नांडो नुवानिदु फर्नांडो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top