आज इस लेख में हम खिलाड़ी इरफान पठान और उनकी बीवी के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां बात करने से पहले बता दे इरफान पठान जो कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर है जो कि 2016 में अपनी गेंदबाजी या क्रिकेट कौशल की वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी के वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं.
हम इरफान पठान की शादी के बाद कर रहे हैं जहां पर यह बहुत ही चर्चा में चल रही थी जहां इरफान पठान ने फरवरी 2016 में सऊदी अरब की रहने वाली सफा बैग से शादी की. शादी को देखने के बाद कई भारतीय प्रशंसक को झटका लगा।
आपको बता दो यह दोनों 2014 में मिले थे जहां पर इन दोनों ने अपने इस बंधन को 2 साल तक सब से छुपा कर रखा था। आपको बता दें इन दोनों ने अपनी शादी ज्यादा धूमधाम से नहीं की थी जहां पर इनके केवल करीबी लोग और उनके परिवार वाले ही इनके शादी में मौजूद थे जहां पर आपको बता दें इनका विवाह समारोह मक्का में हरम शरीफ में हुआ था। और आपको बता दे इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम इमरान खान है।
आपको बता दें उनकी पत्नी सफा जिनका जन्म 28 फरवरी 1994 को जेद्दाह में हुआ था। आपको बता दें इनकी पत्नी उनसे 10 साल छोटी है पर उनकी खूबसूरती अपरंपार है।