अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मारी टीम इंडिया, इन खिलाडियों को आराम देके हार सकती है टीम इंडिया

IND VS WIN

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है फिर भी उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दे दिया गया है । इंग्लैंड दौरे मे वनडे सीरीज के फाइनल में उन्होंने मैच का रुख बदलकर टीम इंडिया को खिताब दिलाने में मदद की थी। उनकी अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम एक अन्य युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को जिम्मेदारी दे सकती है

जाने आइए जानते हैं उससे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में जो ऋषभ पंत की जगह वेस्टइंडीज दौरे पर टीम मे शामिल किया जा सकता है । मुंबई इंडियन का युवा विकेटकीपर इशान किशन उनकी जगह टीम मे खेल सकता है । ईशान किशन वनडे मैच में अभी तक केवल तीन ही मैच खेले हैं । जिनमें से केवल अब तक 88 रन ही बना पाये। वैसे भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ता उन्हें उतने मौके अभी तक नहीं दिए है । ऋषभ पंत की अनुपस्थिति इशान किशन को मौका मिल पाता है । इशान किशन जब फॉर्म में होते तो किसी भी गेंदबाज को धज्जियां उड़ा सकते हैं । इस समय वह अपनी शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं।

कप्तान रोहित शर्मा को भी इस वनडे सीरीज में आराम दिया गया । उनकी जगह पर शिखर धवन कप्तानी कर सकते हैं ऐसे में स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के साथ इशान किशन ओपनिंग जोड़ीदार बन सकते हैं। माना जाता है कि विदेशी पिचों पर इशान किशन का बल्ला गेंदबाजो पर ज्यादा कहर बन कर टूट पड़ता हैं। इशान किशन एक विकेटकीपर के साथ साथ एक ओपेनर जोड़ीदार का भी जगह आसानी से ले सकते हैं । उनका खेल बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह ही आक्रामक ही होता है । वह मुंबई इंडिया के साथ रोहित शर्मा के साथ हमेशा से ओपनिंग की जोड़ी में दिखाई देते हैं ।

आपको बता दें इस वर्ष आई पी एल 2022 के नीलामी में इशान किशन सबसे ज्यादा 15 करोड़ 25 लाख में खरीदे गए थे। उन्हें मुंबई इंडियन में वापस से दुबारा खरीदने आने के लिए इतनी बड़ी रकम के शामिल किया गया था। मुंबई इंडियन के लिए ईशान ने अब तक बहुत से आतिशी पारी खेलकर मैच जिताने मे सहयोग किया है

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच ऐसे हो सकता भारत की टीम

शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और युजवेंद्र चहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top