‘हमारे देश में कुछ खिलाड़ी..’ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले हारने के बाद एक बार फिर चर्चा में आए विराट कोहली और गौतम गंभीर।

विराट कोहली और गौतम गंभीर

जैसा कि दोस्तों आपने हाल ही में देखा होगा कि, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 209 रनों के बड़े अंतर से हारी। जैसा कि दोस्तों इस हार के बाद टीम इंडिया के क्रिकेट खिलाड़ी से लेकर भारतीय टीम के समर्थक बेहद निराश है। वहीं विराट कोहली पर कमेंट करते हुए गौतम गंभीर ने बड़ा सनसनीखेज आरोप लगाया है।

गौतम गंभीर ने बताया पिछले 10 सालों से क्यों नहीं जीता टीम इंडिया एक भी ट्रॉफी

जैसा कि दोस्तों आपको विराट कोहली और गौतम गंभीर के दुश्मनी के बारे में पता ही होगा। हाल ही में आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भीषण लड़ाई हुई थी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार पर गौतम गंभीर ने विराट पर जुनून की कमी का आरोप लगाया है।

मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि,

‘हमारे देश की टीम जुनूनी नहीं है। यह टीम व्यक्तिगत जुनूनी है। हम अपनी टीम से बड़े व्यक्तियों की गिनती करते हैं लेकिन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अन्य देशों में टीम बड़ी है और व्यक्ति नहीं।’

गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ विवाद पर कही थी ये बात
गौतम गंभीर ने कहा कि,

‘क्रिकेट के मैदान में कई बारे मेरे झगड़े हुए हैं। ऐसा नहीं है कि इससे पहले मेरा कभी झगड़ा नहीं हुआ था। हालांकि मैंने हमेशा ये सुनिश्चित किया कि ये लड़ाई-झगड़ा सिर्फ मैदान तक ही सीमित रहे। बहस दो लोगों के बीच हुई थी और इसे क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित होना चाहिए और बाहर नहीं जाना चाहिए। कई सारे लोगों ने काफी चीजें कहीं। कई सारे इंटरव्यू की भी मांग हुई ताकि उनकी टीआरपी आ सके। मुझसे कहा गया कि मैं चीजों को स्पष्ट करुं लेकि मुझे ये करने की जरूरत नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top