आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वूमेन टी-20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का इससे बड़ा अवसर और कहीं नहीं हो सकता। वही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने काफी घातक शुरुआत करी है।
राधा यादव ने दिया ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली और बेथ मूनी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शुरुआत दिया है। एलिसा हिली ने 28 गेदों में 37 रन की बेहतरीन पारी खेलकर राधा यादव की गेंद पर शिकार हो गई। इस दौरान 3 चौके ईन्होंने लगाया। इसके बाद बल्लेबाजी कर रही बेथ मूनी काफी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा दिखा रही हैं। बेथ मूनी ने 23 गेंदों में 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली हैं। इस दौरान इनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का भी निकला है। इनके साथ बल्लेबाजी कर रहे मैग लिनिंग अभी 7 गेंदों में 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 10 ओवर में केवल 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन है।
View this post on Instagram
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ताहलिा मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।