आईपीएल 2023 का 46 वा मुकाबला बुधवार के दिन पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा वही इस मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड बने लेकिन आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह के नाम जो रिकॉर्ड दर्ज हुआ है वह कोई भी गेंदबाज अपने करियर में ऐसा रिकॉर्ड नहीं पाना चाहेगा क्योंकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 7.20 इकोनॉमी के साथ कुछ 66 रन पिटवा दीये। आपको बता दें कि और सतीश सिंह के नाम आईपीएल करियर का यह सबसे महंगा स्पेल था जो कि उनके नाम पर आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाजों की सूची में नाम दर्ज हो गया है।
आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज
आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाजों के नाम में अर्शदीप सिंह के अलावा बासिल थंपी, इशांत शर्मा, यस दयाल, मुजीब उर रहमान जैसे दिग्गज गेंदबाजों का नाम पहले से ही जुड़ा हुआ है। इन सभी गेंदबाजों ने एक मैच में 60 रन से अधिक खर्च किए हैं वही इस सूची में एक गेंदबाज ऐसा है जिन्होंने 4 ओवर में 70 रन खर्च करवा दिए थे। वहीं इस सीजन के आईपीएल में बात करी जाए तो अर्शदीप सिंह से पहले गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यस दयाल ने कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर में 69 रन पिटवा दिए थे जिनमें आखरी ओवर में रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाया था।
आईपीएल के इतिहास में 5 सबसे अधिक रन पिटवाने वाले गेंदबाज
. बासिल थंपी 70 रन साल 2018 बनाम (आरसीबी)
. यश दयाल 69 रन साल 2023 बनाम (केकेआर)
. इशांत शर्मा 66 रन साल 2013 बनाम (एसआरएच)
. अर्शदीप सिंह 66 रन साल 2023 बनाम (एमआई)