पाकिस्तान टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय T20 रैंकिंग में सबसे आगे चल रहे हैं ।पिछले कई महीनों से रिजवान का प्रदर्शन अपनी टीम पाकिस्तान के लिए बेमिसाल रहा है ।पाकिस्तान टीम के लिए वह एक हीरो के रूप में उभरे हैं । लेकिन हाल ही में पाकिस्तान की धरती पर खेले जा रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऐसा घटना घटा कि मोहम्मद रिजवान को विलेन तक बना दिया है
। किसी भी देश के लिए उसका राष्ट्रीय ध्वज गर्व का विषय होता है ।राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना हर किसी का कर्तव्य होता है शायद यही बात पाकिस्तान का यह स्टार क्रिकेटर भूल बैठा और अपने पैरों से पाकिस्तानी टीम का झंडा उठाने का प्रयास किया । इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और रिजवान को अब काफी शर्मिंदा भी होना पड़ रहा है
कल तक हीरो रहे रिजवान का जानवर से होने लगी तुलना
आपको बता दें की रिजवान का यह वीडियो सोशल मीडिया मे बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह देश के राष्ट्रीय ध्वज को पैर से उठाते दिख रहे हैं। इस विडियो को देखने के बाद पाकिस्तानी फैंस का खून गुस्से में उबलने लगा। कई फैंस ने तो अब रिजवान को जानवर से तुलना करने लगे है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि यह वीडियो हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे अंतर्राष्ट्रीय टी20 सीरीज का ही है. मोहम्मद रिजवान अपने फैंस के लिए ऑटोग्राफ साइन कर रहे थे, उसके बाद ही रिजवान को अपने पैरों से पाकिस्तानी झंडा उठाते देखा गया ।. वायरल विडियो में एक प्रशंसक ने ऑटोग्राफ लेने के लिए राष्ट्रीय ध्वज को फेंका. ऑटोग्राफ दें लेने के बाद वीडियो के अंत में, रिजवान अपने पैरों से पाकिस्तानी झंडा उठा रहे है यह नजारा देख के हर कोई नाराज है
टी 20 क्रिकेट के नंबर 1 खिलाड़ी है मोहम्मद रिजवान
फिलहाल इंग्लैंड के साथ खेले जा रह सात मैचों की T20I सीरीज के चार मुकाबलों मे 2-2 से बराबरी पर है, क्योंकि पाकिस्तान ने चौथे टी 20 जीत दर्ज की थी। इस मैच में भी रिजवान ने 88 रन की पारी खेली थी। इस सीरीज मे रिजवान ने अपने चार पारियों में 141.57 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं। सीरीज में शानदार फोरम जारी रखते हुए तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पांचवां और निर्णायक मुक़ाबला खेला जाना है। इस सीरेज से पहले भी मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप-2022 में जबरजस्त प्रदर्शन किया था
Mohammad Rizwan raised the flag with his feet#ihaterizwan#countryfirst
.
.
.
.
.
Credit @khelshel pic.twitter.com/AN3LG6L5RD— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) September 27, 2022