वर्तमान समय में भारतीय महिला टीम एशिया कप में खेलती हुई नजर आ रही हैं। जहां कल शनिवार के दिन भारतीय महिला टीम का मुकाबला श्रीलंका महिला टीम के विरुद्ध होता है। इस मैच में टीम इंडिया की शेरनी 41 रनों से जीत हासिल की। लेकिन इस बात को खत्म होने के बाद अंपायर द्वारा दिए गए पूजा वस्त्राकर को रन आउट पर विवाद खड़ा हो गया है। अंपायर द्वारा दिए गए निर्णय को भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को अच्छा नहीं लगता है इसी दौरान अंपायर को कह यह बड़ी बात।
3rd अंपायर की मिस्टेक से आउट हुई पूजा वस्त्राकर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी के दौरान 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर तीसरे अंपायर ने पूजा वस्त्राकर को गलत तरीके से आउट करार दे दिया। दरअसल, 20वें ओवर में गेंदबाज ने फुल लेंथ डिलीवरी गेंद फेकी। जिसपर पूजा ने ड्राइव खेलकर दो रन बटोर लिए, लेकिन दूसरे रन के लिए पूजा को संघर्ष करते हुए देखा गया, वो क्रीज पर पहुंच चुकी थीं, ऐसा लग रहा था।
ये मामला बहुत ही करीबी था। जिसके बाद अंपायर ने इस डिसीजन को थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। रिप्ले देखकर ये साफ कहा जा रहा था कि बैटर क्रीज पर पहुंच चुकी हैं। स्क्रीन पर रिप्ले देखने के तुरंत बाद ही दोनों बैटर और फील्डिंग टीम अगली गेंद के लिए तैयार हो चुकी थीं, लेकिन थर्ड अंपायर ने पूजा को रनआउट करार दे दिया।
इस कारनामे पर युवराज सिंह ने किया ट्वीट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह में इस तरह रन आउट के बाद ट्वीट किया कि
“थर्ड अंपायर का यह इतना खराब फैसला है! पूजा वस्त्राकर को संदेह का लाभ देना चाहिए था”।
वर्तमान समय में युवराज सिंह मैच में कमेंटेटर करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 41 रनों से जीत जाती है।
— Bleh (@rishabh2209420) October 1, 2022