IND vs SA सीरीज होगा इस खिलाड़ी के लिए लास्ट, ले लेगा सन्यास

ind vs sa

वर्तमान समय में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। टी20 सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया अपना बोरिया बिस्तर बांध के टी20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया रवाना होंगे। इंडिया-साउथ अफ्रीका से सीरीज 1-0 से आगे हैं। हर कोई खिलाड़ी चाहता है कि वह एक दिन टीम इंडिया में जरूर ‌खेले लेकिन यह मौका बहुत कम लोगों को ही हासिल होता है।

वर्तमान समय में टीम इंडिया का कॉन्बिनेशन पूर्ण रूप से बना हुआ है‌। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो एक पारी के लिए तरस रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने दम पर कई मैच को जितवाया है और साथ ही आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किए हैं। लेकिन चयनकर्ताओं ने इन्हें नजरअंदाज कर दिया है। आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।

अजिंक्य रहाणे को किया गया नजरअंदाज

वर्तमान समय में भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक पारी के लिए तरस रहे हैं। लेकिन उन्हें अब तक एक भी मौका नहीं मिला। इनको पिछले 6 सालों से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। इन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे।

आईपीएल (IPL) लीग में नजर आ रहे रहाणे अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने में नाकामयाब साबित हो रहे है। साल 2022 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लि खेलते हुए उन्होने कुछ अच्छी पारियां खेल फैंस को दीवाना जरूर बनाया। लेकिन वो फिर क्रिज पर टिकने के लिए भी तरसते नजर आए, जिससे उनकी वापसी की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

सन्यास लेने के अलावा कुछ नहीं बचा है

वर्तमान समय में भारतीय टीम में एक से एक खिलाड़ी भरे पड़े हैं, खासकर इस लिस्ट में युवा खिलाड़ी सबसे पहले आते हैं। युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं के मन को भटका दिए हैं। जिस कारण पुराने खिलाड़ियों को टीम में रखने की सोच भी नहीं रहे हैं। इतने लंबे समय से टी20 मैच न खेलने से अजिंक्य रहाणे संन्यास ले सकते हैं। अजिंक्य रहाणे 82 टेस्ट मैच खेलते हुए 4931 रन बनाए हैं। वहीं 90 वनडे मैच खेलते हुए इन्होंने 2962 तथा 20 टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे चल ही सन्यास की कगार पर आएंगे।

क्या आपने कभी अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी देखी है। अगर हां तो कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top