वर्तमान समय में भारत में रणजी ट्रॉफी जारी है। इस साल के रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत कई रिकॉर्ड बनते व टुटते नजर आ रहे हैं। दिल्ली बनाम सौराष्ट्र के मैच में जयदेव उनादकट ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक मार डाली। ताजा स्कोर लिख जाने तक दिल्ली का स्कोर 108 रन पर 8 विकेट था। ऋतिक शौकीन 57 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
जयदेव उनादकट ने लिया हैट्रिक विकेट
इस दौरान सौराष्ट्री का प्रारूप जयदेव उनादकट के हाथों में है। इस दौरान जयदेव अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक विकेट चटकाते है। जहां पहले गेंद पर दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शौरी को क्लीन बोल्ड किए।
उसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने वैभव रावल को कैच आउट कराया। इसके बाद उनादकट ने शानदार फाॅर्म में चल रहे दिल्ली के कप्तान यश ढुल का शिकार करते हुए हैट्रिक पूरी की।
सौराष्ट्र का प्लेइंग इलेवन
जय गोहिल, हार्विक देसाई (wk), चिराग जानी, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, पार्थ भुत, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, युवराज सिंह डोडिया, जयदेव उनादकट (कप्तान)
दिल्ली टीम की प्लेइंग 11
ध्रुव शौरी, यश ढुल (कप्तान), जोंटी सिद्धू, आयुष बडोनी, वैभव रावल, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), ललित यादव, शिवांक वशिष्ठ, प्रांशु विजयरान, ऋतिक शौकीन, कुलदीप यादव