वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिस देश के आएगी हाथ चमक जायेगा टीम का भाग्य, इतना करोड़ है कीमत जान आप हो जायेंगे हैरान

world cup trophy

ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे अगले महीने टी20 विश्व कप के विजेता को पुरस्कार राशि के तौर 13 करोड़ रुपये की राशि का ही भुगतान किया जाएगा। आईसीसी ने यह जानकारी शुक्रवार को इसका घोषणा करते हुए बताया की पुरष्कार की श्र्णराशि लगभग पिछले वर्ष की भांति ही वितरित किया जाएगा । टी20 विश्व कप उपविजेता को भी लगभग साढ़े छह करोड़ पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा जबकि वर्ल्ड कप मे सेमीफ़ाइनल खेलने वाली दो अन्य टीमों को लगभग 3.25 करोड़ की राशि का भुगतान किया जाएगा।

विश्व कप के विजेता को 13 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा

16 अक्तूबर से आरंभ हो रहे वर्ल्ड कप को 16 टीमों मे मध्य मे दो राउंड में खेला जाएगा। पहले राउंड मे नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और यूएई ग्रुप ए जबकि वेस्टइंडीज़, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड ग्रुप बी में एक-दूसरे के ख़िलाफ़ पहले राउंड में भिड़ेंगी। इस पहले राउंड में किसी भी टीम के विजेता घोषित होने पर लगभग 32.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।वर्ल्ड कप 2022 मे ग्रुप ए में नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई और ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे को चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गटा है . पहले दौर में एक मैच जीतने पर टीम को 40 हजार यूएस डॉलर 2 लाख रुपये मिलेंगे. पहले राउंड में बाहर होने वाली चार टीमों में से हर टीम को इनाम के तौर पर 40 हजार डॉलर मिलेंगे.

16 अक्तूबर से आरंभ हो रहे वर्ल्ड कप मे क्वालीफायर टीमे भिड़ेंगी

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, “13 नवंबर को मेलबर्न में आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यूएस डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी. वहीं, रनर अप टीम को 8 लाख यूएस डॉलर यानी प्राइज मनी के तौर पर करीब साढ़े छह करोड़ रुपये मिलेंगे. टी20 वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन यूएस डॉलर यानी 45 करोड़ रुपये होगी “बता दें कि इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 8 टीमें 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर खेलेंगी, जिनमें से 4 टॉप टीमें सुपर 12 में सीधे क्वालिफाई करने वाली टॉप रैकिंग वाली 8 टीमों के साथ जुड़ेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top