भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन में हिस्सा बने हुए हैं। जैसा कि हम सब जान रहे हैं इस साल भारत की मेजबानी में वंडे विश्वकप खेला जाएगा। वहीं इसी बीच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस साल आईसीसी टूर्नामेंट में इस तरीके से उतरने वाली है जिसके लिए तमाम खिलाड़ी खेलने के लिए दावा ठोंक चुके हैं। इस साल आईपीएल सीजन में काफी सारे खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में शामिल होने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं वहीं इसी बीच एक और खिलाड़ी ना आई पी एल 2023 के मैच में ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया है जिसे देखकर लोगों को दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की याद आ गई। अब ऐसा माना जा रहा है कि जडेजा की जगह को यह खिलाड़ी अपने नाम कर सकता है।
27 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल
आपको बता दें कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए 27 साल के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हर प्रीत बरार है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के खिलाफ गुरुवार के दिन मुकाबला खेलते हुए काफी लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। हरप्रीत बारां ने अपने ओवर में लगातार दो गेंदों पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उनकी गेंद को समझने में जब ऐसे दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज गलती कर गए तो आप समझ सकते हैं कि वह कितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी बनके उभर सकते हैं। यही कारण है कि वनडे विश्व कप में अगर हरिद्वार आर को मौका मिलता है तो विदेशी खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर मिली जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर हरप्रीत बरार की तारीफ जमकर करी जा रही है। आपको बता दें कि लोग उन्हें वनडे विश्वकप के लिए शामिल करने की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हरप्रीत बरार रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के खिलाफ 3 ओवर में केवल 31 रन खर्च करके दो बड़े विकेट अपने नाम किए हैं। वही उनके कैरियर की बात करी जाए तो अभी तक वह लिस्ट ए मैच में 16 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 17 विकेट अपने नाम किया है। इसके अलावा 52 टी-20 मैचों में 45 विकेट हासिल कर चुके हैं। वही बात करी जाए छोटे फॉर्मेट में भी तो उन्होंने बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है 203 रन अपने बल्लेबाजी से भी बना चुके हैं। अब देखना यही रहेगा कि क्या भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में वनडे विश्व कप में शामिल हो पाएंगे या नहीं।