झूम उठी BCCI, एक नहीं अब साल में दो बार होगा आईपीएल, नया संस्करण का शेड्यूल जारी, रहेंगी मात्र इतनी टीम

ipl

भारत मे महिला क्रिकेट का आईपीएल यानि की विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग का इंतजार समाप्त हो गया है । BCCI साल 2023 में इस टूर्नामेंट विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन करेगा। अगले साल 26 फरवरी से महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद से इस टूर्नामेंट का आयोजन इंडिया मे किया जाएगा। फिलहाल विमेंस आईपीएल का पहला सत्र इंडिया के दो जगहो पर खेला जाएगा।इस मेगा इवेंट मे
22 मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 6 रखी गई है। प्लेइंग इलेवन मे पांच खिलाड़ी से ज्यादा कोई भए अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी हिस्सा नहीं होंगे।

महिला आईपीएल के टीमों को बेचने की योजना बना चुका है

बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के टीमों को बेचने की योजना बना चुका है । टीम के बिक्री के बात करे तो यह क्षेत्रीय आधार पर किया जा सकता है । क्रिकेट बोर्ड प्रत्येक क्षेत्र से दो शहरों का चयन कर रहा है। इनमें धर्मशाला/जम्मू (उत्तरी क्षेत्र), पुणे/राजकोट (पश्चिम), इंदौर/नागपुर/रायपुर (मध्य), रांची/कटक (पूर्व), कोच्चि/विशाखापट्टनम (दक्षिण) और गुवाहाटी (उत्तर-पूर्व) शामिल हैं।। बता दें कि इस लीग के सभी मैच अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता जैसी स्थानों पर ही खेले जाएंगे।

विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग कुल 15 खिलाड़ी होंगे

बीसीसीआई के एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘इस लीग मे प्रत्येक टीम के अंतिम एकादश में पांच से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं. इनमें से चार खिलाड़ी आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देशों और एक खिलाड़ी आईसीसी के एसोसिएट सदस्य देशों से होगा. ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग और ब्रिटेन में द हंड्रेड में तीन से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को नहीं रख सकते हैं. इनमें प्रत्येक टीम में कुल 15 खिलाड़ी होते हैं ।

साल 2023 के सीजन मे दो स्थानों पर खेला जाएगा महिला आईपीएल लीग

महिला आईपीएल में टीमों के नामकरण को लेके बीसीसीआई ने कहा कि , पुरुष आईपीएल के विपरीत महिला आईपीएल की टीमें दूसरे मैच के स्थान से पहले ही एक ही स्थान पर अपने मैच खेलेगी। केवल 20 लीग मैचों को ध्यान में रखते हुए, डब्ल्यूआईपीएल के लिए प्रति सीजन में कम से कम दो स्थान शामिल होंगे। इसलिए पहले 2023 सीजन उपरोक्त दो स्थानों पर खेला जा सकता है, 2024 सीजन अन्य दो में और 2025 शेष स्थानों पर खेला जा सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top