पुरुष टीम हारी, बदला लेने उतरेगी महिला टीम, एशिया कप का हुआ आगाज, जानिए पूरा कार्यक्रम

asia cup

कल यानि की बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश में महिला टी-20 एशिया कप में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की। महिला एशिया कप प्रत्येक टीम राउंडमुकाबले में अपने छह मैच खेलेगी। अन्तं में टॉप 4 टीमो को ही 13 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा । महिला एशिया कप का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा .

महिलाएं अंपायर से लेकर अधिकारी तक केवल महिलाएं ही शामिल होंगी

एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC )के अध्यक्ष जय शाह ने क्रिकेट खिलाडी का चयन होने के बाद कहा कि इस बार एशिया कप में पहली बार सात टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार, 7 महिला टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में भाग ले रही हैं, इस तरीके से यह टूर्नामेंट एशिया की एसोसिएट टीमों के विकास में मदद करेगा। इस टूर्नामेंट में पहली बार केवल महिलाएं अंपायर से लेकर अधिकारी तक हर पद में सिर्फ महिलाएं ही होंगी।

भारत महिला एशिया कप 2022 अभियान की शुरूआत 1 अक्टूबर को श्रीलंका के विरुद्ध करेगा। इस मैच के बाद मलेशिया (3 अक्टूबर) और यूएई (4 अक्टूबर) से खेलेंगे। भारत फिर 7 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा और 8 अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश का सामना करेगा। भारत अपना आखिरी राउंड रॉबिन मैच 10 अक्टूबर को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगा।

Women’s T20 Asia Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्कवॉड

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रेकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और के.पी. नवगीरे।

अतिरिक्त खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया और सिमरन दिल बहादुर।

 

Women’s T20 Asia Cup 2022: महिला एशिया कप का पूरा शेड्यूल देखे यहाँ

1 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम थाईलैंड, भारत बनाम श्रीलंका.

2 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम मलेशिया, श्रीलंका बनाम यूएई.

3 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम मलेशिया.

4 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम थाईलैंड, भारत बनाक यूएई.

5 अक्टूबर – यूएई बनाम मलेशिया.

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम थाईलैंड, बांग्लादेश बनाम मलेशिया.

7 अक्टूबर – थाईलैंड बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्तान.

8 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम मलेशिया, भारत बनाम बांग्लादेश.

9 अक्टूबर – थाईलैंड बनाम मलेशिया, पाकिस्तान बनाम यूएई.

10 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम थाईलैंड.

11 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम यूएई, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका.

13 अक्टूबर – पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल.

15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top