रोहित नहीं खेल पाएंगे दूसरा मैच, चमक गयी इस युवा की किश्मत, मैदान पर मचाएगा धमाल

rohit

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। जिनमें भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच को जीत लिया है। अब दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर के शहर में होने वाला है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण शामिल नहीं रहेंगे। इनकी जगह पर भारतीय टीम में एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया है।

रोहित के चोट के कारण चमकी है इस खिलाड़ी की किस्मत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण टीम से बाहर हैं , जिसके कारण इनकी जगह पर एक युवा बल्लेबाज अभिमन्यु इस्वरण को शामिल किया गया था। अभिमन्यु ईश्वरन दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम के साथ-साथ स्क्वाड में बने रहेंगे।

लेकिन रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए अभिमन्यु ईश्वरन पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भी उनका खेलना लगभग नामुमकिन सा ही है।

अभिमन्यु के नाम है कई रिकॉर्ड

सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरण घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम की तरफ से खेलते हैं। पिछले कुछ सीजन में भी अभिमन्यु इस्वरण ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन फिर भी उनको अभी तक भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। अभिमन्यु ईश्वर ने अभी तक फर्स्ट क्लास के कुल 70 मैच खेले हैं, जिनमें से 43.22 की औसत से 4841 रन बनाया है। जिसमें 15 शतक और 20 अर्धशतक भी शामिल है। घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 हैं और उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में T20 मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

दूसरे टेस्ट में भी लोकेश राहुल ही करेंगे कप्तानी

रोहित शर्मा के ना होने पर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी लोकेश राहुल को दी गई है। पहले टेस्ट मैच में राहुल ने अपनी कप्तानी अच्छे ढंग से निभाया और भारतीय टीम को आसानी से जीत दर्ज कराई लेकिन बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे लोकेश राहुल। इसी कारण से दूसरे टेस्ट में भी राहुल को ही कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

दूसरे टेस्ट मैच मैं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top