मारी छोरी किसी से कम है के, ट्रॉफी तो ट्रॉफी होता है, छोरी लावे या छोरा, भारत बना एशिया चैंपियन सोशल मिडिया पर आयी मीम्स की बाढ़

ind w vs sl w

भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का परिचय दिया। आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दिया।

श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के इतिहास में 7वीं बार खिताब जीता है। जबकि बड़ी बात ये है कि, अब तक एशिया कप के 8 ही सीजन हुए हैं। यानी की एक सीजन को छोड़कर बाकी सीजन में टीम इंडिया ही चैंपियन रही। पिछले वर्ष एशिया चैंपियनशिप बांग्लादेश के हाथों में गई।

महिला क्रिकेट टीम का एशिया कप मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट में खेले गए। इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करती हैं। इनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। इस मैच में टीम इंडिया के महिला गेंदबाज का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।

9 रनों पर श्रीलंका के 2 विकेट गिर चुके थे। और दोनों ही बल्लेबाज रन आउट हुए। यानी भारतीय टीम ने फील्डिंग में भी श्रीलंकाई टीम को एकदम बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 3 खिलाड़ियों को शिकार बनाकर श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से नष्ट कर दी।

श्रीलंका के बल्लेबाजों को दहाई अंक को भी छूने का नसीब नहीं

इस मैच में श्रीलंका टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोते हुए सिर्फ 65 रन बनाए। इसमें राणावीरा ने 18 और ओशादी राणासिंघे ने 13 रन बनाए। इनके अलावा श्रीलंकाई टीम के बाकी 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।

स्मृति मंधाना के धमाकेदार अर्धशतक

श्रीलंका द्वारा बनाए गए लक्ष्य को टीम इंडिया आसानी से प्राप्त कर लेती हैं। इस मैच में स्मृति मंधाना 25 बॉल पर 51 रनों की धमाकेदार पारी खेलती है। और साथ ही इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top