इंडियन प्रीमियर लीग सन 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला कल मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। वही इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को बुरी तरह से हराकर इस मुकाबले को 81 रनों से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह से लड़खड़ाते हुए नजर आए। जिसके चलते मात्र 101 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई। वही लखनऊ टीम की तरफ से खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं मार्कस स्टोइनिस को दीपक हुडा ने एक गलती से रन आउट करा दिया। जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस गुस्से से काफी ज्यादा लाल हो गए। उनके साथ साथ लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर भी आग बबूला होते हुए दिखाई दिए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
गुस्से से गर्म हुआ माथा स्टोइनिस का
दरअसल आपको बता दें कि लखनऊ सुपर्जायंट्स के बल्लेबाजी के दौरान जब लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम मात्र 88 रन पर अपने 5 विकेट गवां चुकी थी इसी दौरान मार्कस स्टोइनिस ने हल्के हाथ से खेलते हुए 2 रन लेने का प्रयास करते हैं, जिसके बाद दीपक हुडा अपने साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस से टकरा जाते हैं और वही मिडविकेट पर खड़े रहे टीम डेविड ने अपनी खतरनाक फील्डिंग से मार्कस स्टोइनिस को रन आउट कर देते हैं। जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस गुस्से से पूरी तरह से तिलमिला जाते हैं और वह पवेलियन की तरफ जाते हुए पूरी तरीके से आग बबूला होते हुए दिखाई दिए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
मार्कस स्टोइनिस थे एक आशा लेकिन रन आउट होते ही पलट गया पूरा पासा
जैसा कि हम सब इस आईपीएल सीजन में देखते आए हैं लखनऊ की टीम की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने अपने ऑलराउंडर होने का शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है फिर चाहे वह गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी। मार्कस स्टोइनिस ने लगभग सभी मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 40 रन बना डाले थे। जिनमें एक छक्का और 5 चौका शामिल है। लेकिन दुर्भाग्यवश दीपक हुड्डा की एक गलती से मार्कस स्टोइनिस को रन आउट होना पड़ा। जिसके बाद लखनऊ का पूरा मैच ही पलट गया।