मुंबई _लखनऊ के मैच बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस

मुंबई _लखनऊ के मैच बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 के सीजन का कल एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक तरफा मुकाबला देखने को मिला है। इस एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 182 रन बना डाले। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मात्र 16.3 ओवर में ही केवल 101 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके चलते इस मुकाबले को लखनऊ ने 81 रनों से गंवा दिया। वही इस मुकाबले को हारने के बाद लखनऊ के सफर यहीं समाप्त हो गया है। लेकिन आपको हम इस लेख में बताने वाले हैं लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड बने और कई सारे रिकॉर्ड तोड़े भी गए आइए डालते हैं इन मुकाबले में बने ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर।

 

IPL के प्लेऑफ में सबसे कम रन पर ऑल आउट होने वाली टीम मैं शामिल हुई LSG

डेक्कन चार्जर्स बनाम आरसीबी साल (2010) 82 रन पर ऑल आउट हुई डेक्कन चार्जर

दिल्ली बनाम राजस्थान साल (2008) 87 रन पर ऑल आउट हुई दिल्ली

लखनऊ बनाम मुंबई साल (2023) 101 रन पर ऑल आउट हुई लखनऊ

डेक्कन चार्जर बनाम चेन्नई साल (2010) 104 रन पर ऑल आउट हुई डेक्कन चार्जर

कोलकाता बनाम मुंबई साल (2017) 117 रन पर ऑल आउट हुई कोलकाता

 

एक अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ आईपीएल में प्रदर्शन

.आकाश माधवाल ने झटके 5/ पर 5 विकेट बनाम लखनऊ

.अंकित राजपूत ने झटके 14/ पर 5 विकेट बनाम हेदराबाद

.वरुण चक्रवर्ती ने झटके 20/ पर 5 विकेट बनाम दिल्ली

.उमरान मलिक ने झटके 25/ पर 5 विकेट बनाम गुजरात

 

IPL मैं प्लेऑफ मैं बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी

.आकाश माधवाल बनाम लखनऊ झटके 5/5 विकेट

.डम बोलिंगर बनाम डेकेन चार्जर झटके 13/4 विकेट

.जसप्रीत बुमराह बनाम दिल्ली झटके 14/ 4 विकेट

.धवल कुलकर्णी बनाम बैंगलोर झटके 14/4 विकेट

IPL के प्लेऑफ मैं एक पारी मैं सबसे ज्यादा रन आउट

.मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग साल (2010) 3 रन आउट

.लखनऊ बनाम मुंबई इंडियंस साल (2023) 3 रन आउट

. मार्कस स्टोइनिस बने इस सीजन में 400 रन बनाने वाले लखनऊ के पहले बल्लेबाज

 

चैपक के मैदान में आईपीएल की एक पारी में तेज गेंदबाजों के लिए सर्वाधिक विकेट

. 8 विकेट लखनऊ बनाम मुंबई साल 2023

. 8 विकेट चेन्नई बनाम पंजाब साल 2008

. 8 विकेट चेन्नई बनाम बेंगलुरु साल 2015

. 8 विकेट चेन्नई बनाम कोलकाता साल 2008

. 8 विकेट कोलकाता बनाम मुंबई साल 2021

 

बिना किसी अर्धशतक के अधिक स्कोर बनाने वाली आईपीएल टीम

. मुंबई बनाम लखनऊ 182 रन साल 2023

. हैदराबाद बनाम चेन्नई 178 साल 2018

. कोलकाता बनाम हैदराबाद 174 रन साल 2018

. राजस्थान बनाम मुंबई 165 रन साल 2013

. चेन्नई बनाम राजस्थान 163 साल 2008

 

आईपीएल में अपना पहला सीजन खेलते हुए 400 से अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

. शॉन मार्श 616 रन पंजाबी तरफ से खेलते हुए साल 2008 में बनाया था

. सेन वाटसन 472 रन राजस्थान की तरफ से खेलते हुए साल 2008 में बनाया था

. एडम गिलक्रिस्ट 436 रन डेक्कन चार्जर्स टीम की तरफ से खेलते हुए साल 2008 में बनाया था

. कैमरन ग्रीन 422 रन मुंबई की तरफ से खेलते हुए साल 2023 में बनाया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top