Team India: WTC फाइनल में जगह मिलने पर बेहद इमोशनल हुआ ये स्टार, लिख डाली दिल छू लेने वाली बात

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार कमबैक किया है. उन्होंने अबतक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में 5 मैच खेले हैं और इसमें 199 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं. रहाणे ने 11 छक्के और 18 चौके उड़ाए हैं. इसी प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए लिए भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई है.

उन्हें श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली है, जो बैक सर्जरी की वजह से WTC Final में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. सूर्यकुमार यादव जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की जगह खेले थे, उनकी टीम से छुट्टी हो गई है.इसका मतलब ये साफ है कि रहाणे का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना करीब-करीब तय है

rahne

टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहे अजिंक्य रहाणे ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर अबतक के क्रिकेट सफर और उसकी चुनौतियों को याद किया है. रहाणे ने अपनी प्रोफाइल पर लिखा है,”एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपने करियर में, मैंने महसूस किया है कि यात्रा हमेशा सहज नहीं होती है. ऐसे पल आते हैं, जब चीजें योजना के अनुसार नहीं होती हैं और नतीजों से परेशान हो जाते हैं. हालांकि, मैंने सीखा है कि प्रोसेस पर बने रहना जरूरी है और कोशिश यही करनी चाहिए कि नतीजे प्रोसेस को कभी प्रभावित नहीं करें.”

रहाणे की ये सोच काफी हद तक महेंद्र सिंह धोनी से मेल खाती है. वो भी कई बार ये बात दोहरा चुके हैं कि नतीजों से ज्यादा अहम प्रोसेस होता है. रहाणे की 15 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. वे 82 टेस्ट की 140 पारियों 4931 रन बना चुके हैं. 12 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top