रिकॉर्डों का बादशाह बनेगा t20 वर्ल्ड कप, टूट सकते हैं ये सबसे बड़े रिकॉर्ड, 2 भारतीय खिलाड़ी हैं सबसे आगे

icc

T20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में होगा। इस टूर्नामेंट का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार के वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ी रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए अपने आंखों को गड़ाए बैठे हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा, जहां टी20 वर्ल्ड कप में 2 देशों के 3 खिलाड़ी की नजर सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी, जहां देखना दिलचस्प होगा कि कौन खिलाड़ी इसमें बाजी मारता है। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में बड़े से बड़े धुरंधर खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले है।

इस रिकॉर्ड पर सभी आंख गड़ाए बैठे हैं

इस ब्लॉग के जरिए हम जिस रिकॉर्ड को तोड़ने की बात कर रहे हैं। वह श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज जयवर्धन का है। जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाया है। इस खिलाड़ी ने 31 मैचों की 31 पारियों में 1016 रन बनाए जो साल 2014 की वर्ल्ड कप की बात है।

इस बीच 8 सालों में कई बार वर्ल्ड कप हुए लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ी के रिकॉर्ड तक कोई नहीं पहुंच पाया, लेकिन इस बार 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी टी20 वर्ल्ड कप में से ऐसा करने में सक्षम हो सकते है।

इस रेस में यह 2 भारतीय शामिल

इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली सम्मिलित है। रोहित शर्मा ने अभी तक 33 टी 20 वर्ल्ड कप मैचों में 847 रन बनाए हैं। वही विराट कोहली भी कुछ खास दूर नहीं है। कोहली ने अभी तक 21 मैचों में 845 रन बनाए जो एक तरफ से रोहित शर्मा 169 रन से दूर है। वही विराट कोहली 171 रनों से पीछे हैं।

लेकिन यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा से कल गुना महत्वपूर्ण विराट कोहली के लिए है। क्योंकि विराट कोहली रोहित शर्मा से कम मुकाबले खेले हैं। इसे रेस में डेविड वार्नर भी सम्मिलित हैं। डेविड वॉर्नर 30 मैचों में 762 रन बनाए है। अगर इस साल डेविड वॉर्नर 254 रन बनाने में सफल हुए तो इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top