T20 WC Semifinal Teams, schedule, LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए कब और कहाँ होगा मुकाबला

semifinal

T20 वर्ल्ड कप 2022 का ग्रुप स्टेज मुकाबला समाप्त हुआ। स्टेज मुकाबले के समाप्त होने के बाद सेमीफाइनल के लिए चार टीमें मिली हैं। वहीं पिछले दिनों बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में अपने कदम को रखा तो दूसरी तरफ टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को। ग्रुप वालों में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह को बनाया। तथा न्यूजीलैंड टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह को बना ली थी। आइए जानते हैं सेमीफाइनल का मुकाबला कब कहां और किसके बीच खेला जाएगा।

जानिए कौन सी टीम, किस टीम के साथ भिड़ेगी

भारतीय टीम को देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबलों में से 4 जीत दर्ज किए हैं और अपने ग्रुप में टॉप नंबर पर मौजूद है। आईसीसी का यह रूल है कि स्टेज वन की टॉप टीम दूसरे स्टेज की टॉप टीम से मुकाबला खेलेगा। उसे ही सेमीफाइनल मुकाबला कहा जाएगा। इसलिए टीम इंडिया का पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को है यह मुकाबला एडिलेड ओवल स्टेडियम से लाइव होगा समय की बात करें तो समय 1:30 बजे होगा

ind vs eng

वहीं 9 नवंबर को पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान टीम अपने दो मुकाबलों को हारा जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि, वह अब टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा लेकिन पाक टीम ने जबर्दस्त वापसी करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को बरकरार रखी। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 1:30 बजे शुरू होगा।

भारत इंग्लैंड के बीच किस का पलटा है भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 22 T20 मैच खेले गए हैं। जिसमें 12 मैचों में टीम इंडिया ने विजय प्राप्त की वहीं 10 मैचों में इंग्लैंड। वर्तमान समय में भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल संघ सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं गेंदबाजी की तरफ देखा जाए तो अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

वहीं इंग्लैंड टीम के तरफ से कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। गेंदबाजी में मार्क वुड और क्रिस वोक्स। दोनो ही टीमों ने पिछले कुछ वक्त में शानदार क्रिकेट का खेल दिखाया है। दोनो टीमों के बीच एक दिलचस्प सेमीफाइनल देखने के लिए फैंस बेताब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top